Nov 5, 2024

सस्ते में नवंबर-दिसंबर में यहां मनाएं हनीमून, बीवी का हाथ थाम देखें स्‍वर्ग जैसे नजारे

Medha Chawla

बजट हनीमून

नवंबर-दिसंबर के महीनों में कम बजट में हनीमून मनाने के ल‍िए आप इन जगहों के नामों पर गौर कर सकते हैं।

Credit: canva

सस्‍ता IRCTC पैकेज

ऋषिकेश

सुंदर कुदरती नजारों से भरी ये जगह आप दोनों की नई जिंदगी की शुरूआत के ल‍िए बेस्‍ट रहेगी।

Credit: canva

Indian क्‍यों जाते हैं बाली

जयपुर

सर्दी के मौसम में यहां की राजसी शान और जीवंत संस्‍कृत‍ि देखना आप दोनों को खूब पसंद आएगा।

Credit: canva

दार्ज‍िलिंग

यहां की खूबसूरती देखकर आप भी कहेंगे कि इससे सुंदर कुछ नहीं है। टी गार्डन, मोनेस्‍ट्री, पहाड़ - हनीमून के ल‍िए इनके जरिए सच में ये बेहतरीन डेस्‍ट‍िनेशन है।

Credit: canva

कश्‍मीर

धरती के स्‍वर्ग की सैर करते हुए हनीमून मनाएं। ये देश की सबसे सुंदर जगहों में से एक है।

Credit: canva

ऊटी

तमिलनाडु की नीलग‍िरी हिल्‍स में बसा ये शहर पहाड़‍ियों की रानी भी कहलाता है। नवंबर-दिसंबर में यहां जाना बेस्‍ट रहेगा।

Credit: canva

औली

उत्‍तराखंड में गढ़वाली क्षेत्र में बसा औली स्‍वर्ग के नजारों जैसी सुंदर पहाड़‍ियों के लिए जाना जाता है।

Credit: canva

कुर्ग

कर्नाटक की इस जगह को कॉफी प्‍लांटेशंस, बादलों से घिरी पहाड़‍ियों और खुशनुमा मौसम के लिए जाना जाता है।

Credit: canva

स‍िक्‍क‍िम

ये सुंदर जगह बर्फ से ढकी पहाड़‍ियों के लिए मशहूर है। इन महीनों में यहां के नजारे दिल का चैन चुरा ले जाते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: कहां है तुम्हारा निकटतम छठ घाट? घर बैठे बस इस तरह ले लो सारी जानकारी