Oct 24, 2024

बुलंदशहर से सिर्फ 4 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देख स्वर्ग जाने का ऑफर दोगे ठुकरा

prabhat sharma

घूम आओ हिल स्टेशन

घर में खाली बैठे-बैठे मोबाइल की स्क्रीन पर घंटों वक्त बिताने से अच्छा है कि बुलंदशहर के पास बसे इस खूबसूरत हिल स्टेशन घूम आओ।

Credit: Istock

ऋषिकेश

गंगा नदी के किनारे बसा खूबसूरत हिल स्टेशन ऋषिकेश ठंड के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट जगह है। यहां जानने और करने के लिए बहुत कुछ है।

Credit: Istock

राम झूला

सुंदर और मंत्रमुग्ध नजारे देखने के लिए आपको ऋषिकेश में राम झूला जरूर घूमने जाना चाहिए। यहां से हिल स्टेशन का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है।

Credit: Istock

एडवेंचर प्रेमियों के लिए स्वर्ग

एडवेंचर प्रेमियों के लिए ऋषिकेश किसी स्वर्ग से कम नहीं है। रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग का अगर आपको शौक है तो ये जगह आपके लिए उपयुक्त है।

Credit: Istock

समय बिताने के लिए बेस्ट

ऋषिकेश में दोस्तों या परिवार के साथ समय बिताने के लिए कई खूबसूरत कैफे हैं जहां आप शांति से बैठकर गंगा नदी का नजारा देख सकते हैं।

Credit: Istock

धार्मिक महत्व

त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती का आपका हिस्सा बन सकते हैं इसके अलावा यहां कई प्राचीन मंदिर जैसे नीलकंठ महादेव और कंठ महादेव मंदिर स्थित हैं।

Credit: Istock

घूमने का बेस्ट टाइम

सर्दियों में नवंबर से मार्च के महीनों में ऋषिकेश घूमने का बेस्ट टाइम रहता है। इस दौरान यहां मौसम सुहावना रहता है।

Credit: Istock

दूरी

बुलंदशहर से ऋषिकेश की दूरी तकरीबन-तकरीबन 257 किलोमीटर है जिसे आप 4.30 घंटे के आसपास कवर कर सकते हैं।

Credit: Istock

सड़क मार्ग

अगर आपने बुलंदशहर से ऋषिकेश रोड से जाना चाहते हैं तो इसके लिए NH 34 और NH 58 सबसे अच्छे मार्ग हैं।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: गोवा जाने वाली ट्रेन के AC कोच में मिला सांप, बैठने से पहले करें ये जांच

Find out More