Jan 15, 2025

मंजिल से ज्यादा खूबसूरत है सफर, 36 घंटे मजा ही मजा, दिखेगा सबकुछ

prabhat sharma

सड़क मार्ग का चुनाव

आज के टाइम में ट्रैवल करना लगभग हर कोई पसंद करता है। यात्रा के दौरान अगर आप सड़क मार्ग का चुनाव करते हैं तो आपका सफर और खास हो जाता है।

Credit: istock

सफर में मजा

विविधता से भरे हमारे देश भारत को करीब से जानने के लिए आपको भारत के सबसे लंबे बस रूट से जरूर ट्रैवल करना चाहिए। इस यात्रा के दौरान आपको सफर में ही मजा आ जाएगा।

Credit: istock

सबसे लंबा बस रूट

हम जिस रूट के बारे में आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं वो जोधपुर से बेंगलुरु तक का है। ये दूरी तकरीबन 2 हजार किलोमीटर के आसपास होगी।

Credit: istock

36 घंटे की यात्रा

जोधपुर से बेंगलुरु सड़क मार्ग से तय करने में 36 घंटे का समय लगता है। ये यात्रा आपको अनूठे अनुभव से भर देगी।

Credit: istock

4 शहरों की सैर

1076 किलोमीटर लंबा ये रूट है। चार राज्यों नासिक, पुणे, वडोदरा और सूरत से होकर आपकी बस गुजरती है।

Credit: istock

खूबसूरत नजारा

ये सफर मंजिल से भी ज्यादा खूबसूरत होगा जिसमें आप नदी से लेकर पहाड़ तक सब रास्ते में देख पाएंगे।

Credit: istock

याद रहेगा सफर

वैसे तो ज्यादातर लोग बस से इतना लंबा ट्रैवल करने से बचते हैं लेकिन, अगर आपने ऐसा किया तो ये सफर आपको हमेशा याद रहेगा।

Credit: istock

मनोरम नजारा

यात्रा के दौरान बस खेतों से होकर निकलती है जो अपने आप में एक मनोरम नजारा होता है। इस रूट में चौड़ी सड़कें हीं आपको मिलेंगी।

Credit: istock

टिकट बुकिंग

इस रूट के लिए अगर आप टिकट बुक करने के इच्छुक हों तो फिर ऑनलाइन आप बुकिंग कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: गोरखपुर से सिर्फ 2 घंटे दूर बसा है स्वर्ग, खूबसूरती नहीं देखी तो पछताओगे