Dec 29, 2024
सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक हिल स्टेशन की ओर दौड़ पड़ते हैं।
Credit: istock
बर्फबारी देखने के लिए पर्यटक शिमला की यात्रा करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। शिमला में जमकर बर्फबारी होती है।
Credit: istock
शिमला में सर्दियों के मौसम में बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम सा लग जाता है। भीड़भाड़ और जाम में फंसना यहां तय है।
Credit: istock
जाम और भीड़ से बचने के लिए ऐसे में आप हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बसे चैल हिल स्टेशन जा सकते हैं।
Credit: istock
चैल हिल स्टेशन की शिमला से दूरी तकरीबन 50 किलोमीटर है। यहां आप बड़े आराम से 2 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।
Credit: istock
प्रकृति के करीब आने और बर्फबारी को महसूस करने के लिए चैल बेस्ट है। ये जगह सर्दियों में वंडरलैंड में बदल जाती है।
Credit: istock
हलचल से दूर खूबसूरत जंगल, पहाड़, और वादियां चैल में आपको सुकून का अनुभव देंगी।
Credit: istock
चैल का इतिहास दिलचस्प है। चैल पटियाला के महाराज भूरी सिंह का ग्रीष्मकालीन निवास स्थल हुआ करता था।
Credit: istock
शिमला से बस, कार या टैक्सी द्वारा आराम से चैल पहुंच सकते हैं। निकटतम एयरपोर्ट शिमला एयरपोर्ट है। कॉलका रेलवे स्टेशन इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More