Dec 29, 2024

शिमला से सिर्फ 2 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, ना जाम ना मिलेगी भीड़

prabhat sharma

बर्फबारी का मजा

सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक हिल स्टेशन की ओर दौड़ पड़ते हैं।

Credit: istock

फेवरेट है शिमला

बर्फबारी देखने के लिए पर्यटक शिमला की यात्रा करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। शिमला में जमकर बर्फबारी होती है।

Credit: istock

भीड़भाड़ से परेशानी

शिमला में सर्दियों के मौसम में बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम सा लग जाता है। भीड़भाड़ और जाम में फंसना यहां तय है।

Credit: istock

चैल

जाम और भीड़ से बचने के लिए ऐसे में आप हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बसे चैल हिल स्टेशन जा सकते हैं।

Credit: istock

शिमला के पास

चैल हिल स्टेशन की शिमला से दूरी तकरीबन 50 किलोमीटर है। यहां आप बड़े आराम से 2 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

सर्दियों का वंडरलैंड

प्रकृति के करीब आने और बर्फबारी को महसूस करने के लिए चैल बेस्ट है। ये जगह सर्दियों में वंडरलैंड में बदल जाती है।

Credit: istock

हलचल से दूर

हलचल से दूर खूबसूरत जंगल, पहाड़, और वादियां चैल में आपको सुकून का अनुभव देंगी।

Credit: istock

दिलचस्प इतिहास

चैल का इतिहास दिलचस्प है। चैल पटियाला के महाराज भूरी सिंह का ग्रीष्मकालीन निवास स्थल हुआ करता था।

Credit: istock

आराम की यात्रा

शिमला से बस, कार या टैक्सी द्वारा आराम से चैल पहुंच सकते हैं। निकटतम एयरपोर्ट शिमला एयरपोर्ट है। कॉलका रेलवे स्टेशन इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली नोएडा एनसीआर में न्यू ईयर नाईट पर कहां जाएं, यहां है जवाब