Dec 23, 2024

दिल्ली के 5 फेमस स्ट्रीट फूड प्लेसेस, घूमने के साथ ले लो स्वाद का मजा

prabhat sharma

बेस्ट है दिल्ली

दिल्ली में घूमने फिरने के साथ अगर आप स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर इन मार्केट का रुख कर सकते हैं।

Credit: istock

मजनू का टीला

तिब्बती खाने के शौकीन लोगों को मजनू का टीला जरूर जाना चाहिए। यहां आपको घूमने के साथ ही तिब्बती नूडल्स, थुकपा खाने को मिल जाएगा।

Credit: istock

चांदनी चौक

राजस्थानी, उत्तर भारतीय और मुगलाई स्ट्रीट फूड खाने के लिए आप दिल्ली के सबसे पुराने बाजार चांदनी चौक जा सकते हैं।

Credit: istock

राजोरी गार्डन

स्वादिष्ट स्नैक्स और डेजर्ट के लिए राजोरी गार्डन का रुख कर सकते हैं। पाव भाजी यहां पर लोग बड़े चाव से खाते हैं।

Credit: istock

कश्मीरी गेट

पंजाबी और मुगलई स्टाइल का खाना खाने के लिए आप कश्मीरी गेट जा सकते हैं। दिल्ली के सबसे पुराने और लोकप्रिय स्ट्रीट फूड आपको यहां मिल जाएंगे।

Credit: istock

सर्कुलर रोड

लाजपत नगर सर्कुलर रोड खाने-पीने के हब्स के रूप में जानी जाती है। पंजाबी और साउथ इंडियन खाना यहां काफी फेमस है।

Credit: istock

हौज खास

स्ट्रीट फूड के साथ-साथ यहां आपको ढेर सारे कैफे और रेस्टोरेंट्स मिल जाएंगे। खाने-पीने के शौकीन लोगों के बीच ये जगह बेहद पॉपुलर है।

Credit: istock

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी

शामी कबाब से लेकर हॉट डॉग्स खाने के लिए आप न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जा सकते हैं। युवाओं के बीच ये जगह काफी पॉपुलर है।

Credit: istock

सफदरजंग एन्क्लेव

आसपास के स्ट्रीट फूड स्टॉल्स का स्वाद लेने यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां खाने के साथ ही घूमने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: शिमला से सिर्फ 2 घंटे की दूर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फेल