Dec 23, 2024
दिल्ली में घूमने फिरने के साथ अगर आप स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर इन मार्केट का रुख कर सकते हैं।
Credit: istock
तिब्बती खाने के शौकीन लोगों को मजनू का टीला जरूर जाना चाहिए। यहां आपको घूमने के साथ ही तिब्बती नूडल्स, थुकपा खाने को मिल जाएगा।
Credit: istock
राजस्थानी, उत्तर भारतीय और मुगलाई स्ट्रीट फूड खाने के लिए आप दिल्ली के सबसे पुराने बाजार चांदनी चौक जा सकते हैं।
Credit: istock
स्वादिष्ट स्नैक्स और डेजर्ट के लिए राजोरी गार्डन का रुख कर सकते हैं। पाव भाजी यहां पर लोग बड़े चाव से खाते हैं।
Credit: istock
पंजाबी और मुगलई स्टाइल का खाना खाने के लिए आप कश्मीरी गेट जा सकते हैं। दिल्ली के सबसे पुराने और लोकप्रिय स्ट्रीट फूड आपको यहां मिल जाएंगे।
Credit: istock
लाजपत नगर सर्कुलर रोड खाने-पीने के हब्स के रूप में जानी जाती है। पंजाबी और साउथ इंडियन खाना यहां काफी फेमस है।
Credit: istock
स्ट्रीट फूड के साथ-साथ यहां आपको ढेर सारे कैफे और रेस्टोरेंट्स मिल जाएंगे। खाने-पीने के शौकीन लोगों के बीच ये जगह बेहद पॉपुलर है।
Credit: istock
शामी कबाब से लेकर हॉट डॉग्स खाने के लिए आप न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जा सकते हैं। युवाओं के बीच ये जगह काफी पॉपुलर है।
Credit: istock
आसपास के स्ट्रीट फूड स्टॉल्स का स्वाद लेने यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां खाने के साथ ही घूमने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More