तुम भी घूमोगे बैंकॉक, 4 रात करो फुल टू मजे, 50 हजार से कम खर्चा

Apr 16, 2025

तुम भी घूमोगे बैंकॉक, 4 रात करो फुल टू मजे, 50 हजार से कम खर्चा

prabhat sharma
​बैंकॉक यात्रा​

​​बैंकॉक यात्रा​​

बैंकॉक की यात्रा का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो इस बार बिना किसी झंझट के आप थाईलैंड की यात्रा कर सकते हैं।

Credit: Istock

​टूर पैकेज​

​​टूर पैकेज​​


आईआरसीटीसी ने बैंकॉक के लिए बेहद किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको पटाया भी घुमाया जाएगा।

Credit: Istock

​थ्रिलिंग थाईलैंड​

​​थ्रिलिंग थाईलैंड​​

4 रात और 5 दिन के इस टूर पैकेज को थ्रिलिंग थाईलैंड नाम से आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया है।

Credit: Istock

​​नोट कर लें डेट​​


25 अप्रैल 2025 को फ्लाइट नंबर FD 121 से बैंकॉक के लिए उड़ान सुबह 08:30 बजे कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू होगी।

Credit: Istock

You may also like

स्वर्ग हैं बरेली के ये नाइट क्लब, रात 10...
कहां मौजूद है भगवान शिव का सबसे ऊंचा मंद...

​​रहने खाने की मत करना चिंता​​


3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है इसके साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा इसी पैकेज में शामिल है।

Credit: Istock

​​सोलो ट्रिप में खर्चा​​


अगर आप सोलो ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो ये पैकेज आपको ₹ 54,700/ में पड़ेगा।

Credit: Istock

​​पैसों की होगी बचत​​


अगर आप डबल या फिर ट्रिपल शेयरिंग में यात्रा का प्लान करते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्चा 47,800 रुपए का आएगा।

Credit: Istock

​​बुकिंग से रिलेटेड जानकारी​​


इस पैकेज का कोड EHO030U है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से या मोबाइल एप्प से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

Credit: Istock

​​इन नंबरों पर कर सकतें हैं संपर्क​​


पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- 8595904072, 9836918754, 9735472614

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्वर्ग हैं बरेली के ये नाइट क्लब, रात 10 बजे के बाद बनता है माहौल