Jan 14, 2025
भारत में दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड का कहर जारी है। ऐसे में हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां घूमने के साथ ही आपकी खरीदारी भी हो जाएगी।
Credit: instagram
हम बात कर रहे हैं दिल्ली में स्थित बेहद प्राचीन लेदर मार्केट की जहां जाकर आप किफायती दाम में जैकेट खरीद सकते हैं। इसके साथ ही ये जगह घूमने के लिए भी अच्छी है।
Credit: instagram
घूमने के दौरान यहां आपको बाइकर जैकेट से लेकर जेन्युइन लेदर तक सभी मिल जाएंगी। इनकी कीमत भी कम है।
Credit: instagram
यहां आपको ग्रीन से लेकर वाइन कलर तक में जैकेट मिल जाएगी। साइज के हिसाब से भी आप यहां जैकेट कस्टमाइज कर सकते हैं।
Credit: instagram
गौर करने वाली बात ये है कि इस गली में घूमने के दौरान कुछ दुकाने यहां 50 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं।
Credit: instagram
दिल्ली हाट, रेलवे म्यूजियम, मुंदा गुम्बद, फिरोज शाह टॉम्ब यहां आसपास घूमने-फिरने की तमाम जगहें मौजूद हैं।
Credit: instagram
यहां खाने-पीने के शौकीन लोगों को भी तमाम तरह के देसी और चाइनीज व्यंजन मिल जाएंगे।
Credit: instagram
दिल्ली मेट्रो से आप भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन पर उतरें ये इसके निकटतम मेट्रो स्टेशन है। राम मंदिर वाली गली में ये मार्केट है। मेट्रो से 400 मीटर की दूरी पर ये स्थित है।
Credit: instagram
गली में जैकेट की खरीदारी करने के साथ ही आप हनुमान मंदिर और राम मंदिर में जाकर 2 पल शांति के बिता सकते हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More