prabhat sharma
Oct 30, 2024
दिवाली की शॉपिंग करनी है लेकिन बजट को लेकर अगर आप सोच-विचार में हैं तो फिर नोएडा के इन मार्केट का रुख कर सकते हैं। इन मार्केट में आपको बेहद कम दाम में सामान मिल जाएंगे।
Credit: instagram
नोएडा सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर झालर तक बेहद कम दाम में मिल जाएंगी। मोलभाव करने में अगर आप निपुण हैं तो फिर नोएडा मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 पहुंच जाइए।
Credit: instagram
नोएडा सेक्टर 18 या 16 मेट्रो से आप बारह बाईस की मार्केट आसानी से पहुंच सकते हैं। दिवाली की शॉपिंग यहां से बेहद कम दाम में हो जाएगी।
Credit: instagram
सेक्टर-27 के पास इंदिरा मार्केट लगती है जहां आपको 100 रुपए से भी कम दाम में अच्छे सामान मिल जाएंगे। यहां पहुंचने के लिए आपको सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन पर उतरकर ई-रिक्शा लेना होगा।
Credit: instagram
नोएडा सेक्टर-29 के पास स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में खाने-पीने से लेकर दिवाली की सजावट के तमाम सामान सस्ते में मिल जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए ये मार्केट फेमस है।
Credit: instagram
ग्रेटर नोएडा में स्थित जगत फार्म मार्केट भी दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट विकल्प हो सकती है। किफायती दाम में यहां सस्ते में खरीदारी की जा सकती है।
Credit: instagram
खाने-पीने या छोटी मोटी शॉपिंग के लिए आप अंजलि मार्केट भी जा सकते हैं। खान-पीन के शौकीन लोगों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है।
Credit: instagram
नोएडा सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट के पास ही सावित्री मार्केट स्थित है जहां से आपको कम पैसे खर्च करके अच्छी शॉपिंग हो जाएगी।
Credit: instagram
दिवाली के खास मौके पर लहंगा या ज्वेलरी खरीदने की इच्छुक हो तो फिर आपको सुनहरी मार्केट का रुख करना चाहिए। ये मार्केट सेक्टर 18 के नजदीक है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स