Oct 7, 2024

गरीबों के लिए स्वर्ग हैं दिल्ली के ये नाइट क्लब, पूरी रात कर सकते हो एन्जॉय

prabhat sharma

कम पैसों में करें मजे

नाइटलाइफ एक्सप्लोर करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली में रहकर आप बेहद कम दाम में ऐसा कर सकते हैं।

Credit: instagram

द कोबरा

पहाड़ गंज दिल्ली में स्थित द कोबरा क्लब में माहौल काफी मिलनसार रहता है। इस क्लब में जाकर कम पैसों में रात 1 बजे तक आप मस्ती कर सकते हैं।

Credit: instagram

अरबन गार्डन लाउंज

केवल 600 रुपए में 2 लोग आराम से एंट्री लेकर इस लाउंज में रात भर एन्जॉय कर सकते हैं। अरबन गार्डन लक्ष्मी नारायण स्ट्रीट पहाड़गंज में स्थित है।

Credit: instagram

एम्पलीफायर

कैनॉट प्लेस में बना हुआ एम्पलीफायर द क्लब युवाओं के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। यहां पर आप कम पैसे खर्च करके पूरी रात पार्टी कर सकते हैं।

Credit: instagram

द दर्जी

दिल्ली के कैनॉट प्लेस में द दर्जी में जाकर आप रात 1 बजे तक नाइटलाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं। इस जगह का म्यूजिक और डीजे नाइट आपको दीवाना बना देगी।

Credit: instagram

किटी सू

बाराखम्भा रोड नई दिल्ली में स्थित किटी सू में जाकर आप पूरी रात रंग जमा सकते हैं। 2011 से बनी इस जगह का क्राउड काफी ज्यादा अच्छा होता है वहीं म्यूजिक आपको दीवाना बना देगा।

Credit: instagram

रोर नाइट क्लब

इस क्लब में जाकर आप नए दोस्त बना सकते है। रोर नाइट क्लब अन्य क्लबों की तुलना में काफी सस्ता है। ये क्लब रॉयल प्लाजा जनपथ दिल्ली में स्थित है।

Credit: instagram

वाइट क्लब

चाणक्य पुरी दिल्ली में स्थित द वाइट क्लब में जाकर आप कम पैसों में पूरी रात एन्जॉय कर सकते हैं। यहां 1300 रुपए की फीस में 2 लोग आराम से एन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: instagram

इन बातों पर करें गौर

ये क्लब नाइटलाइफ एन्जॉय करने के लिए सबसे बेस्ट हैं इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन फिर भी आप यहां जाने से पहले एक बार अपडेटेड रेटकार्ड जरूर देख लें।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: दिल्‍ली-NCR में सज चुकी है महफिल, गरबा और डांडिया के लिए इन 7 जगहों का करें रुख