Jan 4, 2025

स्वर्ग हैं बरेली के ये नाइट क्लब, पूरी रात कर सकते हो एन्जॉय

prabhat sharma

बरेली नाइटलाइफ

बरेली में शानदार नाइटलाइफ एन्जॉय की जा सकती है। गौर करने वाली बात ये है कि इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा।

Credit: Istock

पैसा बहाकर अजरबैजान क्यों जा रहे हैं भारतीय

लाइव म्यूजिक

बरेली में कई ऐसे नाइटक्लब मौजूद हैं जहां आप पूरी रात जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। यहां आपको लाइव म्यूजिक भी मिल जाएगा।

Credit: Istock

बैंकॉक में रहना-खाना फ्री

देजा वु

होटल स्वर्ण टावर्स स्टेशन रोड पर देजा वु स्थित है। यहां का माहौल काफी ज्यादा मिलनसार है जहां आप रातभर एन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: Istock

लड़कियों से भरा हुआ है ये देश

इन्फिनिटी ब्रूअर

स्टेशन रोड सिविल लाइंस पर इन्फिनिटी ब्रूअर नाइट क्लब मौजूद है। यहां कम खर्चे में आप शानदार म्यूजिक और अच्छे खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: Istock

सुकून क्लब

रातभर शानदार पार्टी को एन्जॉय करने के लिए आप सुकून क्लब जा सकते हैं। कृष्णा ढाबा के पास ग्रीन फॉर्म के सामने इसकी लोकेशन है।

Credit: Istock

नाइटस्पॉट क्लब

इस क्लब में कम पैसे खर्च करके आप शानदार डीजे नाइट एन्जॉय कर सकते हैं। नाइटस्पॉट क्लब बरेली बायपास रोड पर स्थित है।

Credit: Istock

नाइट फ्लाइट क्लब

पार्टी लवर्स नाइटलाइफ एन्जॉय करने के लिए नाइट फ्लाइट क्लब भी जा सकते हैं। पीलीभीत रोड फैजुल्लापुर में ये क्लब स्थित है।

Credit: Istock

हैंगओवर रेस्ट्रो

यहां 500 रुपए प्रति व्यक्ति के खर्चे पर 2 लोग बड़े आराम से पार्टी कर सकते हैं। ये क्लब दीनदयाल पुरम में स्थित है।

Credit: Istock

इन बातों का रखें ध्यान

इन क्लब में एंट्री से पहले एक बार टाइमिंग और एंट्री फीस के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें। समय के साथ इसमें बदलाव हो सकता है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: घूम आओ दिलजीत दोसांझ के गांव, हर दूसरे घर पर लटका है ताला, चौंकाने वाली है वजह