Jan 3, 2025

महाकुंभ जाने वाले नोट कर लें ये नाम, नहीं खरीदने पड़ेंगे महंगे होटल

prabhat sharma

महाकुंभ 2025

13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। 12 साल बाद होने वाला ये धार्मिक उत्सव प्रयागराज में लगने को पूरी तरह से तैयार है।

Credit: instagram

सच होगा सपना

श्रद्धालुओं के बीच महाकुंभ किसी सपने के सच होने जैसा होता है। इस खास मौके पर प्रयागराज में देश-विदेश से लाखों भक्तों के आने की संभावना है।

Credit: instagram

पहले से करें तैयारी

अगर आप भी इस महाकुंभ मेले का हिस्सा बनना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि कुछ खास तैयारियां पहले से कर लें। इसके बाद आपको चिंता नहीं होगी।

Credit: instagram

रुकने की दिक्कत

आमतोर पर श्रद्धालुओं के लिए रुकने की दिक्कत सामने आती है। लोगों की भीड़ जितनी ज्यादा बढ़ती है होटल्स की कीमतें भी उतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं।

Credit: instagram

बजट में ऑप्शन

बजट में रहने के लिए लोग आश्रम या धर्मशालाओं की तलाश करते हैं। प्रयागराज में कुछ ऐसी जगहे हैं जहां कम खर्चे में आप आराम से रह सकते हैं।

Credit: instagram

रैन-बसेरा

संगम स्थल पर रुकने के लिए आपको रैन-बसेरा मिल जाएंगे। बिना किसी फीस के केवल एंट्री करके आप रैन-बसेरा में रुक सकते हैं।

Credit: instagram

गंगा का पूर्वी क्षेत्र झूंसी

झूंसी में कुछ शानदार आश्रम बनाए गए हैं जहां रुकने के साथ-साथ नहाने-धोने का भी इंतजाम है। कुछ पैसे देकर आप यहां रुक सकते हैं।

Credit: instagram

दरागंज क्षेत्र

दरागंज क्षेत्र में मौजूद आश्रम और धर्मशाला में भी आप रुक सकते हैं। पश्चिमी तट पर मौजूद ये जगह श्रद्धालुओं के लिए बेस्ट है।

Credit: instagram

तीर्थ पुरोहित पंडाल

संगम क्षेत्र में रुकने के इच्छुक श्रद्धालू तीर्थ पुरोहित द्वारा तैयार हुए पंडाल में भी रुक सकते हैं। यहां रुकने के लिए आपको अपनी जानकारी देनी होगी।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: स्वर्ग हैं गुड़गांव के ये नाइट क्लब, रात 4 बजे तक कर सकते हो एन्जॉय