Nov 13, 2024

प्री-वेडिंग शूट के लिए लखनऊ में बेस्ट 7 जगह, कम पैसों में करो जुगाड़

prabhat sharma

शादी का सीजन

शादी का सीजन आ चुका है। ऐसे में प्री-वेडिंग शूट के लिए लोग ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां पर वो सुंदर और यादगार तस्वीरें ले सकें।

Credit: canva

लखनऊ में प्री-वेडिंग शूट

प्री-वेडिंग शूट के लिए आपको लखनऊ से ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। रोमांटिक माहौल से लबरेज लखनऊ में कई खूबसूरत जगह मौजूद हैं।

Credit: canva

रेजिडेन्सी

रेजिडेन्सी नवाबों के समय की भव्यता का प्रतीक है। यहां के सुंदर बागान प्री वेडिंग शूट के दौरान एक रोमांटिक वातावरण प्रदान कर सकते हैं।

Credit: canva

जनेश्वर मिश्र पार्क

यहां का खूबसूरत वातावरण फोटोशूट के लिए एक बेहतरीन स्पॉट प्रदान करता है। यहां की हरियाली और शांत माहौल इस जगह को अनोखा बनाता है।

Credit: canva

कनक भवन

कनक भवन की भव्यता, सुंदर दीवारें और आंतरिक सजावट आपके फोटोज को एक खास लुक देने में मदद कर सकती हैं।

Credit: canva

हजरतगंज

फोटोशूट में शहरी लुक चाहिए तो फिर आप हजरतगंज का रुख कर सकते हैं। दुकानों और लोगों के बीच चलते हुए आपको शानदार शॉट्स मिल सकते हैं।

Credit: canva

लखनऊ महोत्सव स्थल

यहां के बाग-बगीचे और सजावट प्री-वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन बैकड्रॉप दे सकती है। यहां का माहौल काफी ज्यादा जीवंत है।

Credit: canva

गौसियाबाद किला

यहां फोटोशूट के लिए आदर्श माहौल है। यहां आसपास का क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है जो आपके फोटोशूट के लिए आदर्श माहौल बनाता है।

Credit: canva

सिकंदर बाग

अगर आपको प्री-वेडिंग शूट के लिए प्राकृतिक माहौल की तलाश है तो फिर आप सिकंदर बाग का रुख कर सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: हनीमून के लिए बेस्ट है भारत की ये स्वर्ग सी जगह, कहलाती है मिनी थाईलैंड