Apr 5, 2024
अवनि बागरोलानई नई शादी हुई है और पत्नी संग रोमांटिक हनीमून मनाने जाना है। लेकिन अप्रैल में कहां जाए ये समझ नहीं आ रहा, तो इसका जवाब हम आपको देंगे।
Credit: Instagram
रोमांटिक के साथ अप्रैल वाली इस गर्मी के मौसम में किसी ठंडी और सुकून भरी जगह ही जाना बेस्ट है। ये देखें ऐसे फीचर वाली सस्ती सुंदर डेस्टिनेशन्स।
Credit: Instagram
शांत और सौम्य नैनी झील के किनारे बैठ इस मौसम का मजा लेना बेस्ट है। हनीमून के लिए बेशक ही आपको भाभी जी को यही लेकर जाना चाहिए।
Credit: Instagram
अप्रैल में हनीमून मनाने जा रहे हैं, तो अच्छे और अफॉर्डेबल डेस्टिनेशन्स में लद्दाख का नाम भी शामिल किया जा सकता है।
Credit: Instagram
इस मौसम में मुन्नार या ऊटी की सैर भी बहुत ही रोमांटिक रहेगी।
Credit: Instagram
प्रकृति के किनारे बैठ पार्टनर के संग क्वालिटी टाइम बिताना है, तो मेघालय भी हनीमून के लिए बढ़िया डेस्टिनेशन है।
Credit: Instagram
हनीमून के लिए सिक्किम के पास का दार्जिलिंग भी बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है।
Credit: Instagram
गर्मी से दूर आप ऑली में ठंडी वादियों के बीच भी अपना हनीमून मना सकते हैं।
Credit: Instagram
एल्लेपी भी अप्रैल के लिए बढ़िया रोमांटिक हनीमून ट्यूरिस्ट प्लेस है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स