​गर्मियों में हनीमून मनाने के लिए सबसे सस्ती डेस्टिनेशन्स, पत्नी संग अभी ही घूम आएं

Apr 5, 2024

अवनि बागरोला

रोमांटिक हनीमून​​

नई नई शादी हुई है और पत्नी संग रोमांटिक हनीमून मनाने जाना है। लेकिन अप्रैल में कहां जाए ये समझ नहीं आ रहा, तो इसका जवाब हम आपको देंगे।

Credit: Instagram

गर्मी में ट्रिप

रोमांटिक के साथ अप्रैल वाली इस गर्मी के मौसम में किसी ठंडी और सुकून भरी जगह ही जाना बेस्ट है। ये देखें ऐसे फीचर वाली सस्ती सुंदर डेस्टिनेशन्स।

Credit: Instagram

Irctc Sikkim Package

नैनिताल

शांत और सौम्य नैनी झील के किनारे बैठ इस मौसम का मजा लेना बेस्ट है। हनीमून के लिए बेशक ही आपको भाभी जी को यही लेकर जाना चाहिए।

Credit: Instagram

लद्दाख

अप्रैल में हनीमून मनाने जा रहे हैं, तो अच्छे और अफॉर्डेबल डेस्टिनेशन्स में लद्दाख का नाम भी शामिल किया जा सकता है।

Credit: Instagram

मुन्नार

इस मौसम में मुन्नार या ऊटी की सैर भी बहुत ही रोमांटिक रहेगी।

Credit: Instagram

मेघालय

प्रकृति के किनारे बैठ पार्टनर के संग क्वालिटी टाइम बिताना है, तो मेघालय भी हनीमून के लिए बढ़िया डेस्टिनेशन है।

Credit: Instagram

दार्जिलिंग

हनीमून के लिए सिक्किम के पास का दार्जिलिंग भी बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है।

Credit: Instagram

ऑली

गर्मी से दूर आप ऑली में ठंडी वादियों के बीच भी अपना हनीमून मना सकते हैं।

Credit: Instagram

एल्लेपी

एल्लेपी भी अप्रैल के लिए बढ़िया रोमांटिक हनीमून ट्यूरिस्ट प्लेस है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: उत्तर प्रदेश के इस शहर में पैदा हुए हैं अमिताभ बच्चन, घूमने के लिए दूर दूर से आते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें