Nov 4, 2024

कहां है तुम्हारा निकटतम छठ घाट? घर बैठे बस इस तरह ले लो सारी जानकारी

prabhat sharma

घर बैठे पा लो जानकारी

छठ पूजा के लिए पटना नगर निगम ने जुगाड़ सेट कर दिया है। पटनावासी घर बैठे अपने निकटतम छठ घाट के बारे में डिटेल में जान सकते हैं।

Credit: canva

वाट्सएप चैट

पटना नगर निगम द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल में वाट्सएप चैट बोट के जरिए आम जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

Credit: canva

क्लिक पर जानकारी

पटना नगर निगम की ये पहली ई-सेवा है जहां चैटबोट पर ही जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त करने की सुविधा होगी।

Credit: canva

ऐसे देखें अपना छठ घाट

लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने वाट्सएप नंबर से इस नंबर पर 9264447449 सिर्फ Hi लिखकर भेजना होगा।

Credit: canva

लोकेशन करनी होगी शेयर

इसके बाद पसंदीदा भाषा चुनते ही सेवाओं की लिस्ट आ जाएगी। सेवा का लाभ उठाने के लिए अब आपको अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी।

Credit: canva

आ जाएगी जानकारी

लोकेशन शेयर करते ही आपके फोन पर आपको अपनी नजदीकी छठ घाट तक जाने की जानकारी लोकेशन सहित आ जाएगी।

Credit: canva

मिलेंगी सारी जानकारी

इस पहले के तहत केवल आपको घाट का नाम और गूगल लोकेशन ही नहीं बल्कि जोनल आफिसर का नाम और नंबर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Credit: canva

मोबाइल नंबर से प्राप्त करो जानकारी

ऐसे में आप बिना किसी टेंशन के हर तरह की जानकारी मोबाइल नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं। जोनल आफिसर को कॉल भी किया जा सकता है।

Credit: canva

घाटों की तैयारियों में तीज

इस पावन पर्व की महत्ता को देखते हुए नगर निगम की तरफ से पहले ही घाटों की तैयारियों में तेजी ला दी जा चुकी है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इस देश में अपना रुपया है महाराजा, 1000 रुपए बन जाते हैं 5 लाख