Dec 13, 2024
नए साल पर घूम आओ इस आइलैंड, नहीं मिलेगी भीड़
prabhat sharmaनए साल पर घूमने के लिए पर्यटक ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहां भीड़-भाड़ काफी कम हो।
हम आपको ऐसे आईलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप नेचर को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं चोराओ आईलैंड की जो धीरे-धीरे पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।
चोराओ आईलैंड गोवा की राजधानी शहर पणजी से केवल 11 किमी ही दूर बसा हुआ है।
चोराओ आईलैंड की यूएसपी इसकी खूबसूरती है जहां प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव किया जा सकता है।
अगर आप बर्ड लवर हैं तो फिर सलीम अली बर्ड सेंचुरी भी जा सकते हैं।
गोवा के अन्य हिस्सों की तुलना में यहां आपको बेहद कम भीड़भाड़ देखने को मिलेगी।
गोवा के अन्य हिस्सों की तुलना में यहां आपको बेहद कम भीड़भाड़ देखने को मिलेगी।
मांडोवी नदी पर फैरी सवारी लेकर आप केवल 10 मिनट में हरे-भरे मैंग्रोव में पहुंच सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: रांची से सिर्फ 2 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, कहलाता है मिनी लंदन
Find out More