Dec 15, 2024
भारत में ही घूम लो स्विट्जरलैंड, दिल्ली से महज 150 किलोमीटर है दूर
prabhat sharmaनए साल को खास बनाने के लिए किसी स्पेशल जगह घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं?
दिल्ली से महज कुछ घंटों की दूरी पर स्विट्जरलैंड जैसी जगह पर पहुंच जाएं।
चकराता हिल स्टेशन नए साल पर घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
यह छोटा सा हिल स्टेशन आपको भारत में ही स्विट्जरलैंड की याद दिला देगा।
शांत माहौल और प्रदूषण रहित वातावरण के लिए चकराता टूरिस्टों को खासा लुभाता है।
टाइगर फॉल्स, कनासर, बुधेर गुफा, चिरमिरी लेक को यहां आप एकस्प्लोर कर सकते हैं।
कश्मीरी गेट से बस से देहरादून जाएं फिर देहरादून स्टेशन पर उतरकर टैक्सी या कैब ले सकते हैं।
चकराता जाकर आप होटल, रिसॉर्ट या गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं।
कम बजट में गेस्ट हाउस में मात्र 500 रुपये में अच्छा कमरा मिल जाता है।
Thanks For Reading!
Next: खूबसूरती देखकर खो मत जाना, भारत के 8 सबसे आकर्षक वॉटरफॉल
Find out More