Oct 31, 2024

चाहकर भी नहीं मना सकते दिवाली, इस गांव के लोग पकवान तक बनाने से हैं डरते

prabhat sharma

नहीं मनाते दिवाली

दिवाली का त्योहार पूरे भारत में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन, एक हमारे देश में ही एक जगह ऐसी है जहां चाहकर भी लोग इस त्योहार को सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं।

Credit: instagram

पकवान तक नहीं बनता

दिवाली के दिन जहां एक तरफ पूरा देश आतिशबाजी से जगमगा रहा होता है वहीं दूसरी तरफ इस गांव में पकवान तक नहीं बनता है। इस गांव में बिल्कुल भी रौनक नहीं होती है।

Credit: instagram

सम्मू गांव

हम बात कर रहे हैं सम्मू गांव की जो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल में स्थित है। 150 परिवार इस गांव में आज भी निवास करता है।

Credit: instagram

गांव पर श्राप

यहां पर निवास करने वाले लोगों का कहना है कि इस गांव पर श्राप है। ऐसे में अगर यहां किसी भी परिवार ने इस दिवाली मनाई तो गांव में आपदा आ जाएगी या फिर किसी की अकाल मृत्यु हो जाएगी।

Credit: instagram

कुछ लोगों ने की थी कोशिश

गांव में रहने वाले लोगों ने बताया था कि कुछ लोगों ने दिवाली मनाने की कोशिश की थी लेकिन, ऐसा करने के चलते उनके साथ बहुत बुरा परिणाम हुआ था।

Credit: instagram

इस वजह से नहीं मनती दिवाली

मान्यता है कि दिवाली के ही दिन सैकड़ों साल पहले इस गांव की एक महिला अपने पति के साथ सती हो गई थी। महिला पति की मौत से पूरी तरह टूट चुकी थी।

Credit: instagram

महिला ने दिया था श्राप

पति की मौत से दुखी होकर और सती होने से पहले महिला ने पूरे गांव को श्राप दिया था कि उसकी ही तरह आज के बाद कोई भी इस गांव में दिवाली नहीं मना पाएगा।

Credit: instagram

दिए जाते हैं जलाए

गांव वाले दिवाली मनाना तो चाहते हैं लेकिन वो भविष्य में होने वाली अनहोनी के डर से ऐसा कर नहीं पाते हालांकि, इस पावन पर्व पर यहां दिए जलाए जाते हैं।

Credit: instagram

हमीरपुर जिला जाना जरूरी

अगर आप इस गांव जाने के इच्छुक हैं तो फिर इसके लिए आपको सबसे पहले हमीरपुर जिला मुख्यालय जाना होगा। यहां से इसकी दूरी तकरीबन 25 किमी ही है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: 11 रात और 12 दिन मौज ही मौज, बैंकॉक के साथ सस्ते में घूम आओ मलेशिया और सिंगापुर

Find out More