Jan 9, 2025

ठंड से कांप जाएगी रूह, भारत में है जगह, -45 डिग्री चला जाता है तापमान

prabhat sharma

-45 डिग्री तापमान

भारत में एक ऐसी जगह मौजूद है जहां सर्दियों के दौरान तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है।

Credit: istock

दिलजीत दोसांझ गांव

कांप उठेगी रूह

हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वहां सर्दियों में इतनी ज्यादा ठंड होती है कि इंसान की रूह तक कांप जाए।

Credit: istock

120 साल पुरानी दुकान

लद्दाख

लद्दाख अगर आप घूमने जाएंगे तो यहां आप सर्दी का कहर महसूस कर सकते हैं। सर्दियों में लेह,लद्दाख बेहद ठंडा होता है।

Credit: istock

ड्रास

लद्दाख का ड्रास क्षेत्र विशेष रूप से हांड कंपा देने वाली ठंड के लिए फेमस है। सर्दियों में यहां तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है।

Credit: istock

सर्दियों का कहर

लद्दाख के अन्य हिस्सों जैसे लेह और नुब्रा वैली में भी सर्दी कहर बनकर टूटती है। यहां जाकर आप सर्दी का कहर महसूस कर सकते हैं।

Credit: istock

आसान नहीं होगा सफर

हालांकि ये सफर आपके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। यहां की बर्फीली हवाओं और कठिन मौसम से मुकाबला करना बेहद कठिन है।

Credit: istock

अद्भुत नजारा

अद्भुत प्राकृतिक दृश्य देखने का शौक हो या फिर शांतिपूर्ण वातावरण में टाइम बिताना चाहते हों तो फिर आप लेह जरूर जाएं।

Credit: istock

प्रमुख आकर्षण

लेह पैलेस, शांति स्तूप, हेमिस मठ, पांगोंग झील यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल और प्रमुख आकर्षण हैं।

Credit: istock

एडवेंचर एक्टिविटी

बाइक राइडिंग और दुर्गम स्थान पर ट्रैकिंग करने के लिए लेह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां कैम्पिंग भी की जा सकती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: जहां राधिका मर्चेंट लगाती हैं हाजिरी, इस दरबार में अंबानी तक टेकते हैं घुटने