Jan 13, 2025
कुम्भ मेला का हिस्सा बनने अगर आप प्रयागराज गए हों तो सिर्फ नदियों के संगम का दीदार करके ही वापस मत लौट आना। प्रयागराज अपने स्वादिष्ट खाने के लिए भी फेमस है।
Credit: instagram
आप कुम्भ मेला का हिस्सा बनने के साथ ही इन 7 जगहों पर जाना बिल्कुल मत भूलें। इनसें से कुछ दुकानें 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है।
Credit: instagram
167 साल पुरानी नेतराम मूलचंद एंड सन्स दुकान में जाकर आप कचौड़ी के साथ ही दही-जलेबी खाने का मजा उठा सकते हैं। कटरा चौराहे पर ये दुकान स्थित है।
Credit: instagram
125 साल पुरानी राजाराम की लस्सी की दुकान में जाकर पुराने जमाने की याद ताजा हो जाएगी। यहां जाकर लस्सी पीना बिल्कुल ना भूलें।
Credit: instagram
चाट के दीवाने प्रयागराज की सबसे पुरानी दुकान निराला चाट पर जाना बिल्कुल ना भूलें। दूर-दूर से लोग यहां चाट खाने आते हैं।
Credit: instagram
शुद्ध देशी घी में बने गुलाब जामुन खाने के लिए आप हीरा हलवाई जा सकते हैं। 1942 से ये दुकान सेवा में है।
Credit: instagram
सैनिक स्वीट्स जाकर सैनिक के छोटे समोसे खाए बिना आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी। ये जगह अशोक नगर में स्थित है।
Credit: instagram
गर्मागर्म नाश्ता करने के लिए आप चौरसिया समोसा शॉप पर जा सकते हैं। यहां के समोसे बेहद स्वादिष्ट होते हैं।
Credit: instagram
कामधेनु फैमिली रेस्टोरेंट में जाकर आप दही वड़े का स्वाद चख सकते हैं। सिविल लाइन में ये दुकान मौजूद है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More