Jan 13, 2025

नदियों का संगम ही नहीं, स्वादिष्ट खाने के लिए भी घूमने जाएं प्रयागराज

prabhat sharma

कुम्भ मेला

कुम्भ मेला का हिस्सा बनने अगर आप प्रयागराज गए हों तो सिर्फ नदियों के संगम का दीदार करके ही वापस मत लौट आना। प्रयागराज अपने स्वादिष्ट खाने के लिए भी फेमस है।

Credit: instagram

बिल्कुल ना भूलें

आप कुम्भ मेला का हिस्सा बनने के साथ ही इन 7 जगहों पर जाना बिल्कुल मत भूलें। इनसें से कुछ दुकानें 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है।

Credit: instagram

नेतराम की कचौड़ी

167 साल पुरानी नेतराम मूलचंद एंड सन्स दुकान में जाकर आप कचौड़ी के साथ ही दही-जलेबी खाने का मजा उठा सकते हैं। कटरा चौराहे पर ये दुकान स्थित है।

Credit: instagram

राजाराम की लस्सी

125 साल पुरानी राजाराम की लस्सी की दुकान में जाकर पुराने जमाने की याद ताजा हो जाएगी। यहां जाकर लस्सी पीना बिल्कुल ना भूलें।

Credit: instagram

निराला चाट

चाट के दीवाने प्रयागराज की सबसे पुरानी दुकान निराला चाट पर जाना बिल्कुल ना भूलें। दूर-दूर से लोग यहां चाट खाने आते हैं।

Credit: instagram

हीरा हलवाई

शुद्ध देशी घी में बने गुलाब जामुन खाने के लिए आप हीरा हलवाई जा सकते हैं। 1942 से ये दुकान सेवा में है।

Credit: instagram

सैनिक स्वीट्स

सैनिक स्वीट्स जाकर सैनिक के छोटे समोसे खाए बिना आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी। ये जगह अशोक नगर में स्थित है।

Credit: instagram

चौरसिया के समोसे

गर्मागर्म नाश्ता करने के लिए आप चौरसिया समोसा शॉप पर जा सकते हैं। यहां के समोसे बेहद स्वादिष्ट होते हैं।

Credit: instagram

कामधेनु

कामधेनु फैमिली रेस्टोरेंट में जाकर आप दही वड़े का स्वाद चख सकते हैं। सिविल लाइन में ये दुकान मौजूद है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: असम का बजा डंका, दुनिया की लगाई लंका, जानें क्यों बना वर्ल्ड नंबर 4