Dec 31, 2024

फरीदाबाद से 380 किलोमीटर दूर है ये हिल स्टेशन, रुकने को हो जाओगे मजबूर

prabhat sharma

शानदार होगी यात्रा​

अगर आप फरीदाबाद में रहते हैं और आसपास किसी हिल स्टेशन पर सुकून के लिए जाना चाहते हैं तो ये हिल स्टेशन आपकी यात्रा को सुरम्य बना सकता है।

Credit: istock

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर

हम जिस हिल स्टेशन के बारे में डिटेल से आपको बताने जा रहे हैं वो प्राकृतिक सौंदर्य के चलते टूरिस्ट को खासा पसंद आता है।

Credit: istock

चैल

फरीदाबाद से घूमने के लिए सबसे शानदार जगहों में हिल स्टेशन चैल का नाम आता है। ये हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है।

Credit: istock

मंत्रमुग्ध कर देगा नजारा

सतलुज घाटी के करीब ये हिल स्टेशन ऊंची-ऊंची चोटियों से घिरा हुआ है। यहां हर एक नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

Credit: istock

रुकने को हो जाओगे मजबूर

शांत वातावरण, खूबसूरत हरियाली और सुहावना मौसम इस हिल स्टेशन में वो सबकुछ है जो आपको यहां रुकने पर मजबूर कर देगा।

Credit: istock

प्रमुख आकर्षण

चायल पैलेस, काली का टिब्बा, सिद्ध बाबा का मंदिर, चैल अभयारण्य यहां घूमने के लिए प्रमुख आकर्षण हैं।

Credit: istock

फरीदाबाद से दूरी

ये हिल स्टेशन फरीदाबाद से तकरीबन 380 किलोमीटर दूर स्थित है। सड़क मार्ग से ये दूरी तय की जा सकती है।

Credit: istock

चैल का रूट

6 से 7 घंटे की ड्राइव में फरीदाबाद से दिल्ली- चंडीगढ़- शिमला की ओर होते हुए चैल पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

अन्य विकल्प

अच्छे रास्ते और सुंदर दृश्य देखने के लिए आप फरीदाबाद से पंचकुला होते हुए भी चैल पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Maha Kumbh: प्रयागराज के आसपास घूमने की बेस्ट जगह, दिल हो जाएगा खुश