Dec 9, 2024

फरीदाबाद से सिर्फ 5 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फेल

prabhat sharma

फरीदाबाद

फरीदाबाद के आसपास लंबे वीकेंड पर घूमने के लिए कहां जाएं ये डिसाइड कर पाना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल भरा होता है।

Credit: istock

हिल स्टेशन

फरीदाबाद के पास एक ऐसा प्यार सा शांति और सुंदरता से भरा हिल स्टेशन है जहां आप कम टाइम में पहुंचकर सस्ते में घूम सकते हैं।

Credit: istock

मोरनी हिल्स

हरियाणा के इकलौते हिल स्टेशन के रूप में मोरनी हिल्स को जाना जाता है जो फरीदाबाद से केवल 293 किलोमीटर दूर स्थित है।

Credit: istock

प्राकृतिक सुंदरता

मोरनी हिल्स प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांत वातावरण के लिए जाना जाता है जहां टूरिस्ट 2 पल की शांति के लिए जा सकते हैं।

Credit: istock

ट्रैकिंग और एडवेंचर

एडवेंचर और ट्रैकिंग पसंद करने वालों के लिए मोरनी हिल्स जन्नत से कम नहीं है यहां कई ट्रैकिंग ट्रेल्स मौजूद हैं।

Credit: istock

अद्भुत दृश्य

यहां का वातावरण बहुत ही शांत और ठंडा है जहां से आपको पहाड़ों, हरियाली, और घने जंगलों के सुंदर नजारे दिख जाएंगे।

Credit: istock

पर्यटन स्थल

मोरनी हिल्स की यात्रा के दौरान आपको मोरनी झील और मोरनी किला के दीदार करने जरूर से जरूर जाना चाहिए।

Credit: istock

फरीदाबाद से मोरनी हिल्स

नेशनल हाईवे 44 से फरीदाबाद से पंचकुला और फिर पंचकुला से मोरनी हिल्स की यात्रा आप बेहद आसानी से कर सकते हैं।

Credit: istock

यात्रा के टिप्स

पहाड़ी इलाकों में तापमान काफी कम होता है ऐसे में यात्रा के टाइम सर्दी के कपड़े रखना बिल्कुल भी मत भूलें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: शांति और सौंदर्य का है संगम, इन खास जगहों पर करें न्यू ईयर सेलिब्रेट