Dec 9, 2024
फरीदाबाद के आसपास लंबे वीकेंड पर घूमने के लिए कहां जाएं ये डिसाइड कर पाना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल भरा होता है।
Credit: istock
फरीदाबाद के पास एक ऐसा प्यार सा शांति और सुंदरता से भरा हिल स्टेशन है जहां आप कम टाइम में पहुंचकर सस्ते में घूम सकते हैं।
Credit: istock
हरियाणा के इकलौते हिल स्टेशन के रूप में मोरनी हिल्स को जाना जाता है जो फरीदाबाद से केवल 293 किलोमीटर दूर स्थित है।
Credit: istock
मोरनी हिल्स प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांत वातावरण के लिए जाना जाता है जहां टूरिस्ट 2 पल की शांति के लिए जा सकते हैं।
Credit: istock
एडवेंचर और ट्रैकिंग पसंद करने वालों के लिए मोरनी हिल्स जन्नत से कम नहीं है यहां कई ट्रैकिंग ट्रेल्स मौजूद हैं।
Credit: istock
यहां का वातावरण बहुत ही शांत और ठंडा है जहां से आपको पहाड़ों, हरियाली, और घने जंगलों के सुंदर नजारे दिख जाएंगे।
Credit: istock
मोरनी हिल्स की यात्रा के दौरान आपको मोरनी झील और मोरनी किला के दीदार करने जरूर से जरूर जाना चाहिए।
Credit: istock
नेशनल हाईवे 44 से फरीदाबाद से पंचकुला और फिर पंचकुला से मोरनी हिल्स की यात्रा आप बेहद आसानी से कर सकते हैं।
Credit: istock
पहाड़ी इलाकों में तापमान काफी कम होता है ऐसे में यात्रा के टाइम सर्दी के कपड़े रखना बिल्कुल भी मत भूलें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More