Nov 9, 2024

भड़ास निकालने का कैफे, गुड़गांव में 2 मिनट तक नहीं रोकेगी पुलिस

prabhat sharma

नॉर्मल इमोशन गुस्सा

आजकल की तनाव भरी जिंदगी में गुस्सा एक नॉर्मल इमोशन हो गया है। गुस्से को कम करने के लिए भड़ास निकालकर ही मन को हल्का किया जा सकता है।

Credit: Istock

भड़ास निकालना जरूरी

बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसी कौन सी जगह है जहां बिना किसी रोकटोक के अपनी भड़ास निकाला जा सकता है।

Credit: Istock

दिल खोलकर निकालो भड़ास

गुड़गांव में बसी है एक ऐसी जगह जहां गुस्से में आकर तोड़फोड़ करने के लिए आपको ना तो कोई रोकेगा और ना ही पुलिस गिरफ्तार करेगी।

Credit: Istock

द ब्रेकडाउन कैफे

दिल्ली एनसीआर या आसपास से लोग गुड़गांव में बसे द ब्रेकडाउन कैफे में आकर अपना गुस्सा निकाल सकते हैं।

Credit: Istock

एंगर रूम है मौजूद

इस कैफे की खास बात ये है कि यहां पर एक एंगर रूम मौजूद है जहां बिना रोकटोक के चीजें तोड़ों और अपना गुस्सा निकालो।

Credit: Istock

तमाम चीजें मौजूद

इस कैफे में तोड़ने के लिए तमाम चीजें दी जाती हैं। ड्रम सेट, टायर, कांच की बोतलें, टीवी सेट भड़ास निकालते हुए तोड़ सकते हो।

Credit: Istock

2 मिनट का समय

द ब्रेकडाउन कैफे में आपको 2 मिनट का समय मिलेगा। इस टाइम में आप जैसे भी चाहें वैसे बिना रोक टोक के अपना गुस्सा निकाल सकते हैं।

Credit: Istock

इतनी है कीमत

भड़ास निकालने के लिए भी आपको कीमत चुकानी होगी। ताजा जानकारी के अनुसार यहां आपको कम से कम 800 रुपए चुकाने होंगे।

Credit: Istock

कैफे का पता

अगर आप ब्रेकडाउन कैफे में जाकर आपना गुस्सा निकालना चाहते हैं तो आपको एससीओ 309 सेक्टर 29, गुरुग्राम जाना होगा।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: जोशीमठ से 24 मिनट दूर बसा है हिमालय का स्विट्जरलैंड, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फेल