Oct 7, 2024
नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा और डांडिया धमाल मचाने के लिए दिल्ली एनसीआर में ऐसी तमाम जगहे हैं जहां जाकर आप दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं।
Credit: canva
डांडिया नाइट्स का लुत्फ उठाने के लिए आप द्वारका के वेगस मॉल का रुख कर सकते हैं। 10 और 11 अक्टूबर को यहां मजेदार डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है।
Credit: canva
दिल्ली एनसीआर में अपने सभी आउटलेट्स पर इम्परफेक्टो दो दिन के डांडिया नाइट्स का आयोजन करने जा रहा है। 10 और 11 अक्टूबर को आप यहां जा सकते हैं।
Credit: canva
नोएडा सेक्टर 75 में स्थित फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री क्लब में 11 अक्टूबर को मजेदार डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। यहां सिंगल एंट्री की फीस 249 रुपए है।
Credit: canva
दिल्ली में स्थित लीला एम्बिएंस कन्वेंशन होटल में 11 अक्टूबर को शाम के 7.30 बजे से डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है।
Credit: canva
दशहरा स्पेशल के साथ डांडिया धमाल इन दोनों का लुत्फ उठाने के लिए आप 11 और 12 अक्टूबर को एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड में जा सकते हैं।
Credit: canva
गार्डन गैलेरिया नोएडा सेक्टर 38 में स्थित नूर बाय खुबानी में 10 और 11 अक्टूबर को डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है।
Credit: canva
सेक्टर 38 गार्डन गैलेरिया के मोइरे लाउंड में 2 दिन यानी 10 और 11 अक्टूबर को डांडिया नाइट्स आयोजित की जा रही है।
Credit: canva
दिल्ली-NCR की इन जगहों पर जाकर आप डांडिया खेलने के साथ ही बैंड परफॉरमेंस और लाइव डीजे का भी मजा उठा सकते हैं। टैटू आर्टिस्ट और स्वादिष्ट खाने के स्टॉल भी वहां पर आपका दिन बना देंगे।
Credit: canva
Thanks For Reading!