Oct 7, 2024

दिल्‍ली-NCR में सज चुकी है महफिल, गरबा और डांडिया के लिए इन 7 जगहों का करें रुख

prabhat sharma

डांडिया की तैयारी शुरू

नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा और डांडिया धमाल मचाने के लिए दिल्‍ली एनसीआर में ऐसी तमाम जगहे हैं जहां जाकर आप दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: canva

वेगस मॉल

डांडिया नाइट्स का लुत्फ उठाने के लिए आप द्वारका के वेगस मॉल का रुख कर सकते हैं। 10 और 11 अक्‍टूबर को यहां मजेदार डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है।

Credit: canva

इम्परफेक्टो

दिल्ली एनसीआर में अपने सभी आउटलेट्स पर इम्परफेक्टो दो दिन के डांडिया नाइट्स का आयोजन करने जा रहा है। 10 और 11 अक्टूबर को आप यहां जा सकते हैं।

Credit: canva

फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री

नोएडा सेक्टर 75 में स्थित फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री क्लब में 11 अक्टूबर को मजेदार डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। यहां सिंगल एंट्री की फीस 249 रुपए है।

Credit: canva

लीला एम्बिएंस कन्वेंशन होटल

दिल्ली में स्थित लीला एम्बिएंस कन्वेंशन होटल में 11 अक्टूबर को शाम के 7.30 बजे से डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है।

Credit: canva

NCR स्पोर्ट्स ग्राउंड

दशहरा स्पेशल के साथ डांडिया धमाल इन दोनों का लुत्फ उठाने के लिए आप 11 और 12 अक्‍टूबर को एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड में जा सकते हैं।

Credit: canva

नूर बाय खुबानी

गार्डन गैलेरिया नोएडा सेक्टर 38 में स्थित नूर बाय खुबानी में 10 और 11 अक्‍टूबर को डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है।

Credit: canva

मोइरे नोएडा

सेक्टर 38 गार्डन गैलेरिया के मोइरे लाउंड में 2 दिन यानी 10 और 11 अक्‍टूबर को डांडिया नाइट्स आयोजित की जा रही है।

Credit: canva

मिलेंगी तमाम सुविधाएं

दिल्ली-NCR की इन जगहों पर जाकर आप डांडिया खेलने के साथ ही बैंड परफॉरमेंस और लाइव डीजे का भी मजा उठा सकते हैं। टैटू आर्टिस्ट और स्वादिष्ट खाने के स्टॉल भी वहां पर आपका दिन बना देंगे।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: अल्मोड़ा से 2 घंटे दूर बसी है ये हद से ज्यादा शांत जगह, खूबसूरती ऐसी स्वर्ग पड़ जाए फीका

Find out More