Jan 22, 2025
गोवा एक शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन है जहां आप परिवार के साथ या फिर अकेले घूमने का प्लान कर सकते हैं।
Credit: canva
गोवा में शानदार बीच हैं जहां पर मस्ती करने के लिए अब आपको ज्यादा छुट्टी लेने की जरूरत नहीं होगी।
Credit: canva
दरअसल टूरिज्म को बढ़ाने के लिए साउथ गोवा में बेहतर कनेक्टीविटी के लिए 58 किलोमीटर लंबी नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।
Credit: canva
मौजूदा समय में गोवा बीच के आसपास घूमने वाले पर्यटकों को जाम का सामना करना पड़ता है। इस निर्माण के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
Credit: canva
नेशनल हाईवे का जो निर्माण हो रहा है उसमें इसमें राज्य से गुजरने वाले 6 प्रमुख बीच शामिल होंगे। ऐसे में पर्यटक कम समय में ज्यादा घूम पाएंगे।
Credit: canva
नॉर्थ और साउथ गोवा दोनों को इन हाईवे से फायदा होगा। उम्मीद की जा रही है कि इसके निर्माण के बाद पर्यटक पूरा एन्जॉय कर सकें।
Credit: canva
इस हाईवे के निर्माण के बाद एक कोने से दूसरे कोने तक आवागमन आसान हो जाएगा। इनमें से कुछ तो तैयार हो चुके हैं।
Credit: canva
बेनौलिम बीच, बोग्मालो बीच, अगोंडा बीच, कोल्वा बीच, पालोलेम बीच, माजोर्डा बीच, बेतुल बीच, बेतालबतिम बीच और कोला गोवा के प्रमुख बीच हैं।
Credit: canva
अक्टूबर से मार्च के बीच गोवा घूमने का बेस्ट टाइम होता है। इस दौरान वहां का मौसम बेहद सुहावना होता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स