गाजियाबाद से सिर्फ 3 घंटे दूर बसी है स्वर्ग जैसी जगह, नहीं देखा तो जीवन भर पछताओगे

prabhat sharma

Oct 11, 2024

गाजियाबाद के पास बसी है जन्नत​

रोज-रोज एक सा काम करके अगर आप बोर हो गए हों तो वक्त आ गया है कि आप गाजियाबाद के पास बसी इस स्वर्ग जैसी जगह पर जरूर घूम आएं।

Credit: instagram

पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है स्वर्ग

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल की हसीन वादियों में स्थित कोटद्वार की जहां आपको प्राकृतिक सुंदरता के साक्षाता दर्शन होंगे।

Credit: instagram

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कोटद्वार​

कोटद्वार अपने आप में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है यहां मौजूद चारों ओर हरे-भरे जंगल और पर्वत इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

Credit: instagram

नदियों-झरनों का करें दीदार

यहां कई नदियां और झरने हैं जो कोटद्वार की प्राकृतिक सुंदरता को ओर भी ज्यादा बढ़ाने का काम करते हैं। नेचर लवर के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

Credit: instagram

घूमने के लिए तमाम जगहें

दुगड्डा और लालपानी जलप्रपात यहां पर घूमने के लिए सबसे बेस्ट है इसके अलावा ट्रेकिंग और कई अन्य पर्वतीय स्थल मार्ग भी यहां पर मौजूद हैं।

Credit: instagram

इन जगहों को करें एक्सप्लोर

कण्वाश्रम, चरेख डंडा और सेंट जोसेफ चर्च कोटद्वार में पर्यटकों को काफी लुभाते हैं ऐसे में इन जगहों पर एक्सप्लोर करना बिल्कुल भी मत भूलें।

Credit: instagram

सिद्धबली मंदिर​

रामभक्त हनुमान को समर्पित सिद्धबली मंदिर कोटद्वार से केवल 2 किमी की दूरी पर स्थित है। ये एक प्रमुख धार्मिक स्थल है।

Credit: instagram

गाजियाबाद से कोटद्वार की दूरी

गाजियाबाद से कोटद्वार की दूरी 190 किलोमीटर है जहां पर NH 34 के रास्ते पहुंचा जा सकता है। ये दूरी 4 घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकती है।

Credit: instagram

ऐसे पहुंचे कोटद्वार

ट्रेन के जरिए कोटद्वार तक सीधे पहुंचा जा सकता है। यहां का रेलवे स्टेशन भारत के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। सड़क मार्ग से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जहां अमीर इंसान जाते हैं वहां रतन टाटा ने स्ट्रीट डॉग्स के लिए कर दी थी फ्री-एंट्री

ऐसी और स्टोरीज देखें