Jan 10, 2025

बेहद खास हो जाएगी लोहड़ी, पहली बार जा रहे हो पंजाब तो घूम आओ इन जगह

prabhat sharma

लोहड़ी

पंजाबी संस्कृति का महत्वपूर्ण त्योहार लोहड़ी 13 जनवरी को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दौरान पंजाबी लोग संगीत और नृत्य का आनंद लेते हैं।

Credit: istock

जश्न मनाकर करते हैं सेलिब्रेट

लोहड़ी के खास पर्व पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं। खास तरीके से खुशियां बांटकर लोग इस पावन पर्व को सेलिब्रेट करते हैं।

Credit: istock

पंजाब के लिए खास

पंजाब और पंजाबी लोगों के लिए ये त्योहार बेहद खास है। इस पर्व को करीब से महसूस करने के लिए लोग पंजाब घूमने का प्लान बनाते हैं।

Credit: istock

पंजाब घूमने का प्लान

लोहड़ी सेलिब्रेट करने के लिए अगर आप भी पंजाब का दौरा करने चाहते हैं तो इन जगहों पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

Credit: istock

गोल्डन टेंपल

लोहड़ी के दौरान गोल्डन टेंपल का माहौल उत्साही और रंगीन होता है। गोल्डन टेंपल अमृतसर में स्थित है।

Credit: istock

शीश महल

मोती बाग पैलेस के पीछे बना हुआ शीश महल पटियाला की सबसे सुंदर इमारत में से एक है। यहां आपको एक झील भी देखने को मिल जाएगी।

Credit: istock

ध्वज साहिब गुरुद्वारा

लोहड़ी के समय ध्वज साहिब गुरुद्वारा में भव्य आयोजन होता है। ध्वज साहिब गुरुद्वारा लुधियाना में स्थित है।

Credit: istock

पाकोवाल रोड

लुधियाना में स्थित पाकोवाल रोड जाकर आप लोहड़ी के जश्न का हिस्सा बन सकते हैं। यहां के बाजार इस मौके पर अलग तरीके की वाइब देते हैं।

Credit: istock

फतेहगढ़ साहिब

लोहड़ी के मौके पर फतेहगढ़ साहिब में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। यह एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: महाकुंभ में 5 स्टार वाला फील, सिर्फ 150 रुपये है खर्चा