​गोरखपुर के पास मौजूद हैं ये हिल स्टेशंस, वीकेंड में बनाएं ट्रैवल प्लान

Medha Chawla

Jul 24, 2024

बिनसर

बिनसर उत्तराखंड के सबसे ऊंचे हिल स्टेशंस में से एक है। यहां का मौसम हमेशा सुहावना रहता है। गोरखपुर से यहां की दूरी करीब 730 किलोमीटर है।

Credit: Canva

IRCTC Jannat Package

नैनीताल

गोरखपुर के पास घूमने के लिए नैनीताल बेस्ट हिल स्टेशंस में से एक है। गोरखपुर से नैनीताल की दूरी 670 किलोमीटर है।

Credit: Canva

पंगोट

गोरखपुर से आप घूमने के लिए पंगोट का प्लान कर सकते हैं। पंगोट नैनीताल के पास है। गोरखपुर से यहां की दूरी करीब 685 किलोमीटर है।

Credit: Canva

Thyroid in women

कौसानी

कुमाऊं में घूमने के लिए कौसानी भी एक सुंदर हिल स्टेशन है। कौसानी मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी फेमस है। गोरखपुर से यहां की दूरी करीब 765 किलोमीटर है।

Credit: Canva

भीमताल

गोरखपुर से करीब 690 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिल स्टेशन भीमताल एक शानदार हिल स्टेशन है। यहां आपको घूमने के कई ऑप्शंस मिलेंगे।

Credit: Canva

​रानीखेत

कुमाऊं में घूमने के लिए रानीखेत एक शानदार हिल स्टेशन है। गोरखपुर से रानीखेत की दूरी करीब 705 किलोमीटर है।

Credit: Canva

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर एक सुंदर हिल स्टेशन है। वीकेंड से लेकर छुट्टियों में आप यहां घूमने के लिए आ सकते हैं। ये हिल स्टेशन गोरखपुर से करीब 700 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Credit: Canva

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा कुमाऊं के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस में से एक है। गोरखपुर से अल्मोड़ा की दूरी करीब 780 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​मुनस्‍यारी

मुनस्‍यारी कुमाऊं का एक छोटा, लेकिन सुंदर हिल स्टेशन है। मुनस्यारी मिनी कश्मीर के नाम से भी फेमस है। गोरखपुर से यहां की दूरी 850 किलोमीटर है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगस्त में ब्वॉयफ्रेंड संग घूमने की ये जगह हैं सबसे अलग, वीकेंड बनेगा स्पेशल

ऐसी और स्टोरीज देखें