IRCTC के इस पैकेज से घूमें गुजरात, 8 दिन के लिए खर्च होंगे इतने रुपए

Medha Chawla

Jun 1, 2024

गुजरात के लिए IRCTC का पैकेज

आईआरसीटीसी ने गुजरात को लेकर एक खास पैकेज निकाला है, जिसमें आप खासतौर से कई मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे।

Credit: Canva

IRCTC Pachmarhi Package

8 दिन का है पूरा पैकेज

गुजरात का ये पैकेज कुल 8 दिन का है, जिसमें 7 रात और 8 दिन शामिल है।

Credit: Canva

IRCTC Gujarat Package

जून की इस तारीख को शुरू होगा पैकेज

पैकेज इसी महीने की 13 तारीख को कोच्चि से शुरू होगा।

Credit: Canva

मोदी, मुगल और मनेर के लड्डू

इंडिगो एयरलाइंस का मिलेगा टिकट

ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आपको कोच्चि से अमदाबाद आने-जाना का इंडिगो का इकोनॉमी टिकट मिलेगा।

Credit: Canva

पैकेज में शामिल है गुजरात के ये शहर

इस पैकेज में आपको गुजरात के अहमदाबाद, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ शहर घुमाया जाएगा।

Credit: Canva

शेयरिंग गाड़ी से घूमेंगे गुजरात

अहमदाबाद से आपको शेयरिंग गाड़ी से ही सभी जगह पर ले जाया जाएगा।

Credit: Canva

ये हैं घूमने की खास जगह

इस पैकेज में आप द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर मंदिर, गोपी तलाव, बेट द्वारका, रुक्मिणी माता मंदिर, कीर्ति मंदिर और सुदामा, ज्योतिर्लिंग मंदिर और भालका तीर्थ मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, निष्कलंक महादेव मंदिर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देख पाएंगे।

Credit: Canva

इन शहरों में गुजारेंगे रात

इस पैकेज में आप अहमदाबाद में 3 रात, द्वारका में 2 रात और भावनगर और सोमनाथ में 1-1 रात होटल में रहेंगे।

Credit: Canva

पैकेज में शामिल है ये चीजें

आईआरसीटीसी टूर एस्कोर्ट सर्विस के साथ टोल, पार्किंग और ड्राइवर का भत्ता भी पैकेज की प्राइस में पहले से ऐड है।

Credit: Canva

पैकेज के लिए कितनी है कीमत

इस पैकेज में शेयरिंग आधार पर तीन लोगों के लिए प्राइस 34,090 रुपए, दो लोगों के लिए 35,620 रुपए और अकेले के लिए 48,560 रुपए रखी गई है।

Credit: Canva

बच्चों के लिए भी पैकेज करना होगा बुक

बच्चों को साथ ले जाने पर इस पैकेज की प्राइस 29,670 रुपए से 19,310 रुपए के बीच है, उम्र और बेड लेने/नहीं लेने पर तय होगी।

Credit: Canva

बुकिंग का ये है तरीका

आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से आप इस पैकेज को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन के लिए आपको आईआरसीटीसी के दफ्तर जाना पड़ेगा।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेंगलुरु के पास घूमने की ये जगह हैं खास, जून में वाइफ संग जरूर बनाएं प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें