Jun 1, 2024
आईआरसीटीसी ने गुजरात को लेकर एक खास पैकेज निकाला है, जिसमें आप खासतौर से कई मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे।
Credit: Canva
गुजरात का ये पैकेज कुल 8 दिन का है, जिसमें 7 रात और 8 दिन शामिल है।
Credit: Canva
पैकेज इसी महीने की 13 तारीख को कोच्चि से शुरू होगा।
Credit: Canva
ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आपको कोच्चि से अमदाबाद आने-जाना का इंडिगो का इकोनॉमी टिकट मिलेगा।
Credit: Canva
इस पैकेज में आपको गुजरात के अहमदाबाद, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ शहर घुमाया जाएगा।
Credit: Canva
अहमदाबाद से आपको शेयरिंग गाड़ी से ही सभी जगह पर ले जाया जाएगा।
Credit: Canva
इस पैकेज में आप द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर मंदिर, गोपी तलाव, बेट द्वारका, रुक्मिणी माता मंदिर, कीर्ति मंदिर और सुदामा, ज्योतिर्लिंग मंदिर और भालका तीर्थ मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, निष्कलंक महादेव मंदिर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देख पाएंगे।
Credit: Canva
इस पैकेज में आप अहमदाबाद में 3 रात, द्वारका में 2 रात और भावनगर और सोमनाथ में 1-1 रात होटल में रहेंगे।
Credit: Canva
आईआरसीटीसी टूर एस्कोर्ट सर्विस के साथ टोल, पार्किंग और ड्राइवर का भत्ता भी पैकेज की प्राइस में पहले से ऐड है।
Credit: Canva
इस पैकेज में शेयरिंग आधार पर तीन लोगों के लिए प्राइस 34,090 रुपए, दो लोगों के लिए 35,620 रुपए और अकेले के लिए 48,560 रुपए रखी गई है।
Credit: Canva
बच्चों को साथ ले जाने पर इस पैकेज की प्राइस 29,670 रुपए से 19,310 रुपए के बीच है, उम्र और बेड लेने/नहीं लेने पर तय होगी।
Credit: Canva
आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से आप इस पैकेज को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन के लिए आपको आईआरसीटीसी के दफ्तर जाना पड़ेगा।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स