Oct 4, 2024

बिहार से सिर्फ 3 घंटें दूर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी पड़ जाए फीका

prabhat sharma

बिहार के पास मिलेगा हिल स्टेशन का मजा

अक्सर लोग हिल स्टेशन पर आनंद की प्राप्ति करने के लिए हिमाचल या फिर उत्तराखंड की पहाड़ियों को चुनते हैं। ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि बिहार के पास एक स्वर्ग से सुंदर जगह मौजूद है।

Credit: instagram

अनूठा हिल स्टेशन रामशीला

बिहार के पास मौजूद रामशीला पहाड़ी आपको ठंडक के साथ ही खुशी का एहसास करा सकती है। रामशीला पहाड़ी बिहार के गया जिले में स्थित है जो बिहार से 152 किलोमीटर दूर स्थित है।

Credit: instagram

रामशीला पहाड़ी का धार्मिक महत्व

धार्मिक महत्व के नजरिए से रामशीला पहाड़ी काफी महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि प्रभु श्री राम ने इस जगह पूजा की थी तभी से ये पहाड़ी पवित्र है।

Credit: instagram

प्राकृतिक सौंदर्य का उठाएं लुत्फ

यहां मौजूद हरी-भरी पहाड़ियां का मनोरम नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। यहां के शांत वातावरण और पहाड़ी से पूरे शहर का मनोरम दृश्य नजर आता है।

Credit: instagram

भगवान राम का मंदिर

इस पहाड़ी के ऊपर भगवान राम का मंदिर भी मौजूद है। धार्मिक आस्था से जुड़ी इस जगह पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं।

Credit: instagram

प्राचीन मान्यताओं का है हिस्सा

रामशीला पहाड़ी जैसा की इसके नाम से पता चलता है इसका संबंध पौराणिक कथाओं से भी है। मान्यता है कि रामायण काल में रामलला ने यहीं से अपनी यात्रा शुरू की थी।

Credit: instagram

इन जगहों पर जाना ना भूलें

विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर रामशीला पहाड़ी के पास ही मौजूद हैं। ऐसे में इस यात्रा के दौरान इन जगहों पर जाकर दर्शन करना बिल्कुल भी मत भूलें।

Credit: instagram

ट्रेन से पहुंचे रामशीला पहाड़ी

रामशीला पहाड़ी के निकटतम रेलवे स्टेशन गया जंक्शन है। रामशीला पहाड़ी यहां से लगभग 6-7 किलोमीटर दूर है जहां आप टैक्सी से जा सकते हैं।

Credit: instagram

फ्लाइट से पहुंचे रामशीला पहाड़ी

रामशीला पहाड़ी के निकटतम एयरपोर्ट गया हवाई अड्डा है। एयरपोर्ट पहंचने के बाद आप प्राइवेट बस या फिर टैक्सी से रामशीला पहाड़ी पहुंच सकते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: इस शहर में 1 भी इंसान नहीं खाता मांस, कद्दू पर टिका है जीवन

Find out More