Oct 4, 2024
अक्सर लोग हिल स्टेशन पर आनंद की प्राप्ति करने के लिए हिमाचल या फिर उत्तराखंड की पहाड़ियों को चुनते हैं। ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि बिहार के पास एक स्वर्ग से सुंदर जगह मौजूद है।
Credit: instagram
बिहार के पास मौजूद रामशीला पहाड़ी आपको ठंडक के साथ ही खुशी का एहसास करा सकती है। रामशीला पहाड़ी बिहार के गया जिले में स्थित है जो बिहार से 152 किलोमीटर दूर स्थित है।
Credit: instagram
धार्मिक महत्व के नजरिए से रामशीला पहाड़ी काफी महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि प्रभु श्री राम ने इस जगह पूजा की थी तभी से ये पहाड़ी पवित्र है।
Credit: instagram
यहां मौजूद हरी-भरी पहाड़ियां का मनोरम नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। यहां के शांत वातावरण और पहाड़ी से पूरे शहर का मनोरम दृश्य नजर आता है।
Credit: instagram
इस पहाड़ी के ऊपर भगवान राम का मंदिर भी मौजूद है। धार्मिक आस्था से जुड़ी इस जगह पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं।
Credit: instagram
रामशीला पहाड़ी जैसा की इसके नाम से पता चलता है इसका संबंध पौराणिक कथाओं से भी है। मान्यता है कि रामायण काल में रामलला ने यहीं से अपनी यात्रा शुरू की थी।
Credit: instagram
विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर रामशीला पहाड़ी के पास ही मौजूद हैं। ऐसे में इस यात्रा के दौरान इन जगहों पर जाकर दर्शन करना बिल्कुल भी मत भूलें।
Credit: instagram
रामशीला पहाड़ी के निकटतम रेलवे स्टेशन गया जंक्शन है। रामशीला पहाड़ी यहां से लगभग 6-7 किलोमीटर दूर है जहां आप टैक्सी से जा सकते हैं।
Credit: instagram
रामशीला पहाड़ी के निकटतम एयरपोर्ट गया हवाई अड्डा है। एयरपोर्ट पहंचने के बाद आप प्राइवेट बस या फिर टैक्सी से रामशीला पहाड़ी पहुंच सकते हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!