Jan 24, 2025

मसूरी से सिर्फ 17 मिनट दूर बसा है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग फेल

prabhat sharma

​हिल स्टेशन मसूरी​

हिल स्टेशन मसूरी पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन, कम जानकारी की वजह से कुछ लोग सिर्फ मसूरी घूमकर ही घर वापस लौट आते हैं।

Credit: instagram

शिमला मसूरी जाओगे भूल

​उत्तराखंड में छिपा स्वर्ग​

मसूरी से सिर्फ 17 मिनट की दूरी पर एक स्वर्ग से भी सुंदर जगह मौजूद है। यहां आप कम टाइम में पहुंचकर प्रकृति की गोद में 2 पल बिता सकते हैं।

Credit: instagram

​लंढौर​

हम बात कर रहे हैं घने जंगलों के बीच बसे लंढौर हिल स्टेशन की जिसकी खूबसूरती देखकर आप शिमला मसूरी तक को भूल जाएंगे।

Credit: instagram

​याद रहेगा सफर​

ऊबड़-खाबड़ और चढ़ाई वाले से रास्ते से होकर आप लंढौर पहुंचेंगे। रास्ते के एक तरफ लोगों का घर और होटल हैं और दूसरी तरफ हरी-भरी घाटी को देखकर आपका मन खो जाएगा।

Credit: instagram

You may also like

घूम आओ महाकुंभ की मोनालिसा का शहर, स्वाद...
आगरा से बस कुछ ही दूर मौजूद हैं ये जगहें...

​लाल टिब्बा​

समुद्र तल से 8 हजार मीटर की ऊंचाई पर बसे लाल टिब्बा जाना बिल्कुल मत भूलें। यहां से आसपास की पहाड़ियों को देखने के अलावा सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का नजारा देख सकते हैं।

Credit: instagram

​प्रमुख आकर्षण​

चार दुकान, बेक हाउस जाना ना भूलें। लाल टिब्बे से आप हिमालय, बद्रीनाथ, केदारनाथ, नीलकंठ पहाड़ों के अद्भुत नजारों को देख सकते हैं।

Credit: instagram

​लंढौर क्लॉक टावर​

लंढौर क्लॉक टावर प्रदर्शनकारियों के धरने के लिए प्रसिद्ध है। इस जगह घूमने के दौरान आपको सैलानियों की भीड़ देखने को मिल जाएगी।

Credit: instagram

​निकटतम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट​

देहरादून में स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट इसके निकटतम एयरपोर्ट है। देहरादून रेलवे स्टेशन है इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है जो 35 km दूर है।

Credit: instagram

​यात्रा का बेस्ट टाइम​

मार्च से जून के बीच लंढौर को एक्प्लोर करने का बेस्ट टाइम होता है। इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुखद होता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घूम आओ महाकुंभ की मोनालिसा का शहर, स्वाद के साथ सुंदर नजारें देख होंगे मंत्रमुग्ध ​

ऐसी और स्टोरीज देखें