Sep 27, 2024

रायबरेली से सिर्फ 4 घंटे दूर बसा है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी भरे पानी

prabhat sharma

घूमने का बना लो प्लान

घूमने का प्लान कर रहे हो लेकिन कहां जाएं इसको लेकर कंफ्यूज हो? सारी कंफ्यूजन को दूर करिए क्योंकि हम आपको बेहद ही डिटेल में एक खास जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Istock

रायबरेली के पास है हिल स्टेशन

हम बात कर रहे हैं रायबरेली के सबसे निकटतम हिल स्टेशन के बारे में जहां पहुंचकर आपको स्वर्ग सी अनुभूति हो सकती है। ये हिल स्टेशन रायबरेली से महज 160 किलोमीटर ही दूर बसा है।

Credit: Istock

धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित चित्रकूट अपने धार्मिक महत्व के लिए काफी ज्यादा फेमस है। मान्यता है कि इस जगह पर रामलला ने वनवास का कुछ वक्त बिताया था।

Credit: Istock

चित्रकूट को आकर्षक बनाती हैं ये चीजें

चित्रकूट की प्राकृतिक सुंदरता, सुंदर नदियां और ठंडी जलवायु के अलावा यहां का पहाड़ी क्षेत्र इस जगह को बेहद आकर्षक और लुभावना बनाते हैं।

Credit: Istock

कमदगिरि पर्वत की करें यात्रा

चित्रकूट में स्थित कमदगिरि पर्वत को बेहद पवित्र माना जाता है। यहां पर अनेक मंदिर हैं जहां पर जाकर आप शांति के 2 पल भगवान की भक्ति में लीन हो सकते हैं।

Credit: Istock

रामघाट जरूर जाएं

चित्रकूट में रामघाट स्थित है जहां पर जाना आपकी यात्रा को और भी ज्यादा पावन बना सकता है। यहां मंदाकिनी नदी के किनारे प्रभू श्रीराम की पूजा होती है।

Credit: Istock

रामायण में हुआ है जिक्र

चित्रकूट का जिक्र रामायण में है। यहां पर भरत मिलाप स्थान है। माना जाता है कि यहां पर ही भरत ने राम से मिलकर उन्हें वापस अयोध्या चलने के लिए आग्रह किया था।

Credit: Istock

ट्रेकिंग और फोटोग्राफी का उठाएं लुत्फ

चित्रकूट का शानदार माहौल आपको ट्रेकिंग और फोटोग्राफी के लिए लुभाएगा। यहां के जंगल और पहाड़ के मनमोहक दृश्य को आप कैमरे में कैद जरूर करना चाहेंगे।

Credit: Istock

रायबरेली से कैसे पहुंचे चित्रकूट

रायबरेली से ट्रेन लेकर चित्रकूट रेलवे स्टेशन सीधे जाया जा सकता है। वहीं सड़क मार्ग से निजी वाहन या फिर बस टैक्सी के माध्यम से NH731A से आराम से 4 घंटे में ये यात्रा कर सकते हैं।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: धरती पर स्वर्ग हैं गुड़गांव के ये नाइट क्लब, कम पैसे देकर करो पूरी रात एन्जॉय

Find out More