ऋषिकेश से बस 2 घंटे की दूरी पर बसा ये हिल स्टेशन, खूबसूरती ऐसी की स्वर्ग भी पड़ जाए फीका

prabhat sharma

Sep 10, 2024

हिल स्टेशन घूमने का कर रहे हैं प्लान?

अगर आप हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बार में बेहद कम लोग ही जानते हैं।

Credit: istock

Malaika Arora Father Photos

ऋषिकेश के पास स्थित है धनौल्टी हिल स्टेशन

उत्तराखंड राज्य में स्थित ऋषिकेश से आप कुछ दूरी की यात्रा करके मनमोहक हिल स्टेशन धनौल्टी पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश से धनौल्टी की दूरी महज 70 किलोमीटर ही है।

Credit: istock

क्यों कजाकिस्तान जाना चाहते हैं लोग

धनौल्टी में देखने लायक तमाम चीजें

हिमालय की बर्फीली चादर और मनमोहक दृश्य देखने के अगर आप आतुर हैं तो फिर धनौल्टी एवलांच की यात्रा करें ये एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लेस है। इसके अलावा आप कैनOPY वॉक का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: istock

धनौल्टी में जाकर होगा स्वर्ग का अहसास

धनौल्टी में मौसम हमेशा ही ठंडा रहता है। यहां की मनमोहक वादियां, हरियाली और शांत वातावरण आपको स्वर्ग में होने का अहसास दिलाएगी। एक पल के लिए आपको ये भी लग सकता है कि मानो आप स्वर्ग में ही हों।

Credit: istock

एडवेंचर एक्टिविटीज का उठा सकते हैं लुत्फ

धनौल्टी में जाकर आप रिवर राफ्टिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग और कैंपिंग का हिस्सा बन सकते हैं। ये एक्टिविटीज आपको नया अनुभव देगी।

Credit: istock

धनौल्टी में स्थित हैं कई मंदिर

धनौल्टी में कई धर्मिक स्थल भी मौजूद हैं। यहां पर जाकर आप सती माता, कांची माता और छोटा चमोली मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। इन धार्मिक स्थल में आपको इतनी ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी।

Credit: istock

सड़क मार्ग से ऐसे पहुंचे धनौल्टी

निजी कार, टैक्सी या बस के द्वारा आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन पहुंच सकते हैं। 70 किलोमीटर का ये सफर आपको नई ताजगी से भर देगा। वहीं सड़क मार्ग से यात्रा करना बेहद सुगम भी है।

Credit: istock

ट्रेन के जरिए ऐसे पहुंचे धनौल्टी

अगर आप ट्रेन के माध्यम से इस खूबसूरत हिल स्टेशन में पहुंचने के उत्सुक हैं तो ये भी संभव है। धनौल्टी के सबसे पास देहारदून रेलवे स्टेशन है जहां पहुंचने के बाद आप बस से धनौल्टी पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

हवाई मार्ग के जरिए पहुंचे धनौल्टी

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट धनौल्टी के पास सबसे निकटतम एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आप बस या कार के जरिए इस हिल स्टेशन तक पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जानें कैसे पहुंचे कुचवाड़ा गांव जहां हुआ था ओशो का जन्म

ऐसी और स्टोरीज देखें