Dec 23, 2024

शिमला से सिर्फ 2 घंटे की दूर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फेल

prabhat sharma

शिमला के पास जन्नत

शिमला के पास कम भीड़-भाड़ वाली लोकेशन की अगर आप तलाश कर रहे हैं तो फिर ये हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट है।

Credit: istock

लखनऊ के पास स्वर्ग

सुंदर हिल स्टेशन

इस हिल स्टेशन पर आपको बिल्कुल भी भीड़भाड़ नहीं मिलेगी। ये हिल स्टेशन शिमला से तकरीबन 61 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Credit: istock

150 रुपये में जापान का मजा

नारकंडा

ताजगी और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर नारकंडा खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। शिमला से ये लगभग 2 घंटे की दूरी पर बसा है।

Credit: istock

सुंदर दृश्यों से भरा है मार्ग

सड़क के द्वारा शिमला से नारकंडा यात्रा के दौरान आपको मार्ग में सुंदर दृश्य, घुमावदार सड़कें और छोटे गांवों के मनोरम दृश्य दिखाई देंगे।

Credit: istock

शांति और सुंदरता

तनाव से खुदको मुक्त करने के लिए नारकंडा का शांतिपूर्ण माहौल आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह स्वर्ग है।

Credit: istock

हातु पीक

नारकंडा का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर हातु पीक है। यहां से आपको शिमला घाटी का अद्भुत नजारा देखने को मिल जाएगा।

Credit: istock

स्कीइंग

बर्फीले ढलानों पर स्कीइंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए नारकंडा स्वर्ग से कम नहीं है। सर्दियों के मौसम में यहां जाया जा सकता है।

Credit: istock

ट्रैकिंग और हाइकिंग

नारकंडा के पास आपको कई ट्रैकिंग और हाइकिंग के मार्ग भी मिल जाएंगे। पहाड़ियों और घने जंगलों से होकर ये रास्ता जाता है।

Credit: istock

बर्फबारी

सर्दियों में बर्फबारी का अगर आप लुत्फ उठाना चाहते हैं तो भी नारकंडा आपके लिए आदर्श स्थान है। बर्फ से ढकी पहाड़ियां मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: मुश्किल नहीं है वीगन डाइट फॉलो करना, इन 6 देशों की करो यात्रा