Aug 23, 2024
Avni Bagrolaशमी की हेयर लाइन दोनों ही साइड से काफी पीछे चली गई थी। जिस वजह से उनका गंजापन साफ नजर आता था। हालांकि अब उन्होने बालों को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर लिया है।
Credit: Instagram
सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने शमी को नया लुक दिया है। आलिम विराट कोहली तो धोनी को दिए शानदार हेयरकट्स के लिए काफी फेमस हुए हैं। और वे एक बार की कटिंग के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं।
Credit: Instagram
नए स्टाइल के बाल में वाकई मोहम्मद शमी एकदम हीरो जैसे लग रहे हैं। वेवी नेचुरल लुक के बाल तो हेयरकट भी उनके चेहरे पर काफी सूट कर रहा है।
Credit: Instagram
बज़ कट लुक में हल्के पफ वाला हेयर लुक शमी की घनी बीयर्ड के साथ भी जच रहा है। सोशल मीडिया पर शमी की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं, और ये लुक देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स