Dec 22, 2024
खूबसूरती में मसूरी को फेल करता है ये हिल स्टेशन, शायद ही पता होगा नाम
prabhat sharmaहिमाचल में ही एक प्यारा हिल स्टेशन है जो खूबसूरती में मसूरी को भी मात देता है।
हिमाचल में ही एक प्यारा हिल स्टेशन है जो खूबसूरती में मसूरी को भी मात देता है।
मसूरी से कम प्रसिद्ध होने के बावजूद कसौल शांत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है।
मसूरी की तुलना में कसौल में कम भीड़भाड़ होती है जो इसे अनूठा पर्यटक स्थल बनाता है।
कसौल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही शांति और ठंडी हवा के लिए प्रसिद्ध है।
हरे-भरे पहाड़, बर्फ से ढके चोटियां और झरने टूरिस्ट को यहां खासा आकर्षित करती हैं।
कसौल के पास बहने वाली पार्वती नदी इसके खूबसूरती के प्रमुख पहलु में से एक है।
ट्रैकिंग और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भी मसूरी से बेहतर विकल्प कसौल ही है।
तिब्बती मठ और बौद्ध स्तूप के चलते कसौल में तिब्बती संस्कृति का प्रभाव देखा जा सकता है।
Thanks For Reading!
Next: सिर्फ 1 दिन का निकालना है समय, 3 जगहों का एकसाथ लें मजा
Find out More