Nov 10, 2024

समोसे के शौकीनों के लिए स्वर्ग है हिमाचल की ये जगह, मिलते हैं 22 तरह के संबुश्क

prabhat sharma

सुर्खियों में समोसा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को समोसा न मिलने पर बवाल मचा हुआ है। ऐसे में हम आपको बताएंगे हिमाचल की उस दुकान के बारे में जहां 22 तरह के समोसे परोसे जाते हैं।

Credit: canva

जरूर जाएं यहां घूमने

फूड लवर के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप हिमाचल घूमने के लिए गए हों तब आपको इस फेमस दुकान पर जरूर जाना चाहिए। ये दुकान 20 साल पुरानी है।

Credit: canva

पाहवा स्वीट शॉप

पाहवा स्वीट शॉप के समोसे इतने ज्यादा मशहूर हैं कि सुबह से ही यहां इसको खाने के लिए भीड़ लग जाती है। ये दुकान 45 सालों से अपनी सेवा दे रही है।

Credit: canva

विदेशी भी हैं दीवाने

इन समोसों को खाने के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड से तो भारी संख्या में लोग आते ही है। साथ ही विदेशी टूरिस्ट भी यहां खूब आते हैं।

Credit: canva

22 तरह के समोसे

इस दुकान की खास बात ये है कि यहां पर आपको 22 तरह के समोसे खाने को मिल जाएंगे। हर समोसे अलग-अलग वैरायटी के होते हैं।

Credit: canva

पास्ता और पिज्जा समोसा

आलू समोसा के अलावा यहां पर पनीर समोसा, पिज्जा समोसा, पास्ता समोसा, नूडल्स समोसा, चीज नूडल्स समोसा, मंचूरियन समोसा, रबड़ी समोसा आपको खाने को मिलेगा।

Credit: canva

शादियों के ऑर्डर

इन समोसों की डिमांड यहां पर इतनी ज्यादा है कि शादी के लिए भी लोग ऑर्डर देते हैं। 20 साल पहले से यहां इतने तरह के समोसे बनना शुरू हुए थे।

Credit: canva

इतनी है कीमत

खर्चे की बात करें तो इन समोसों का स्वाद लेने के लिए कीमत भी कम ही है। 10 रुपए से लेकर 70 रुपये तक आपको समोसे मिल जाएंगे।

Credit: canva

लोकेशन

22 तरह के अलग-अलग और मजेदार समोसों का स्वाद लेने के लिए आपको हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब शहर में जाना होगा।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: हरिद्वार से सिर्फ 2 घंटे दूर बसी है स्वर्ग से सुंदर जगह, नजारे देख आंखे रह जाओगे मलते