Jan 5, 2025
कोविड के पांच साल बाद, चीन एक और ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहा है। इस बार ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस HMPV फ्लू जैसे लक्षणों वाली एक श्वसन बीमारी चीन में फैली है।
Credit: istock
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन वर्तमान में वायरस के एक ताजा प्रकोप से निपट रहा है। ऐसे में चीन ट्रैवल करने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
Credit: istock
वायरस के इस प्रकोप के बीच एक सवाल है जो फिलहाल हर किसी के मन में लगातार चल रहा है। क्या अभी चीन की यात्रा करना सुरक्षित होगा।
Credit: istock
इस पूरे मामले पर चीनी अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि वहां स्थिति किसी बड़े स्वास्थ्य संकट की ओर इशारा नहीं करती है।
Credit: istock
चीन की तरफ से कहा जा रहा है कि कोविड की तुलना में HMPV कम गंभीर है। इसको लेकर किसी तरह से पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है।
Credit: istock
चीन की तरफ से आश्वस्त किया गया है कि चीनी सरकार चीनी नागरिकों और विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है और फिलहाल चीन में यात्रा करना सुरक्षित है।
Credit: istock
फिलहाल चीन में किसी तरह का कोई यात्रा प्रतिबंध नहीं है। लेकिन, फिर भी स्थानीय स्वास्थ्य सलाहकारों से सलाह लेकर ही यात्रा करना उचित होगा।
Credit: istock
अगर आप चीन की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आवश्यक सावधानी बरतना जरूरी है। चीन में स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपडेट जरूर रहें।
Credit: istock
मालूम हो कि एचएमपीवी के लक्षण फ्लू के समान जैसे खांसी, बुखार की ही तरह होते हैं। हालांकि, कई मामलों में ये गंभीर रूप ले सकता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More