Nov 8, 2024

एक ही टिकट पर घूम आओ 13 देश, ना के बराबर है किराया

prabhat sharma

विदेश में मनाना है हनीमून

हनीमून मनाने के लिए विदेश घूमने की इच्छा तो लगभग-लगभग सभी की होती है लेकिन लाखों खर्च होने के बारे में सोचकर लोग ऐसा नहीं कर पाते।

Credit: canva

कम खर्चे में विदेश यात्रा

लेकिन सोचिए कि अगर कोई ऐसी ट्रेन हो जो आपको 13 देशों का मजेदार सफर कराए और जिसका किराया भी ज्यादा नहीं हो।

Credit: canva

यूरोप से लेकर एश‍िया तक का सफर

एश‍िया के गर्म इलाके, यूरोप के खूबसूरत देश के साथ ही इस ट्रेन यात्रा में आपको साइबेर‍िया के ठंडे इलाकों का भ्रमण करने का मौका मिलेगा।

Credit: canva

घूमने का शानदार अनुभव

हम बात कर रहे हैं ऐसी मजेदार ट्रेन की जो आपको पुर्तगाल घुमाएगी पेर‍िस की वाद‍ियों की सैर कराने के साथ ही सिंगापुर में घूमने का अनुभव देगी।

Credit: canva

मलेशिया और सिंगापुर का करें दौरा

पुर्तगाल के शहर लागोस से यात्रा शुरू होगी फ‍िर स्पेन से पेरिस, पेरिस से यूरोप के रास्ते मॉस्को, बीजिंग पहुंचेंगे और बैंकॉक पहुंचेंगे। फ‍िर वहां से मलेशिया और सिंगापुर ले जाया जाएगा।

Credit: canva

18,755 किलोमीटर करती है तय

इस मजेदार ट्रेन यात्रा में कुल 21 द‍िन लगते हैं जिसमें ट्रेन 18,755 किलोमीटर का सफर तय करती है।

Credit: canva

कितना है किराया

खर्चे की बात करें तो इस सुनहरे सफर के लिए किराया सिर्फ 1200 अमेर‍िकी डॉलर है। भारतीय रुपये में तकरीबन एक लाख रुपये में आपकी सैर हो जाएगी।

Credit: canva

नो टेंशन करो सैर-सापाट

गौर करने वाली बात ये है कि इसमें खाने पीने से लेकर रहने तक का सारा इंतजाम शामिल किया गया है।

Credit: canva

बुक‍िंग ठप्प

यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण अभी आप यात्रा के लिए बुक‍िंग नहीं करा सकते। माहौल ठंडा होते ही रास्ते को खोल दिया जाएगा।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: सहारनुपर से सिर्फ 1 घंटे दूर बसी है स्वर्ग से सुंदर जगह, भूल जाओगे मनाली शिमला