Nov 21, 2024
बैंकॉक टूरिस्ट की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है। भारत से ही नहीं बल्कि देश-विदेश के कोने-कोने से यहां घूमने आते हैं।
Credit: istock
बैंकॉक में घूमने-फिरने खाने पीने से कहीं ज्यादा पैसा टूरिस्ट मसाज पर खर्च करते हैं। बैंकॉक की थाई मसाज वर्ल्ड फेमस है।
Credit: istock
बैंकॉक में फल-फूल रहा स्पा उद्योग और बॉडी मसाज थाइलैंड की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देता है। इससे लगातार वहां की इकॉनमी बूस्ट हो रही है।
Credit: istock
खबरों के अनुसार थाई स्पा बाजार के 2023 और 2030 के बीच 17% से बढ़कर 260 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।
Credit: istock
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाई स्पा मार्केट साल 2019 से ही बूस्ट कर रहा है। तबसे इसके मार्केट में 47 बिलियन तकरीबन 1.4 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
Credit: istock
बैंकॉक में थाई मसाज कराना काफी सस्ता होता है। यहां 1 घंटे थाई मसाज की कीमत 420 से लेकर 500 भाट तक जा सकती है।
Credit: istock
योग और स्ट्रेचिंग तकनीकों को शामिल करते हुए बैंकॉक में सबसे ज्यादा फेमस थाई मसाज है। ये मांसपेशियों में तनाव को कम करता है।
Credit: istock
थाई मसाज के अलावा बैंकॉक में अरोमाथेरेपी मसाज, फुट मसाज, ऑयल मसाज और स्पा ट्रीटमेंट्स का लाभ उठा सकते हैं।
Credit: istock
यदि आप किसी विशेष स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं तो आप मसाज का सहारा ले सकते हैं। ये आपको राहत देने का काम कर सकता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More