Jan 12, 2025

महाकुंभ में फरेबी भाग उठेंगे कोसों दूर, 99% लोगों को नहीं पता होगा ये नियम

prabhat sharma

महाकुंभ मेला

13 जनवरी से 45 दिनों तक चलने वाला महाकुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित हो रहा है। भारत से ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक इसका हिस्सा बनने आते हैं।

Credit: Istock

खाटू श्याम जी के दर्शन

करोड़ों की भीड़

45 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों के महाकुंभ का हिस्सा बनने की उम्मीद है। ऐसे में यात्रा के दौरान पर्यटकों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि वो धोखाधड़ी से बच सकें।

Credit: Istock

नोट कर लो डेट

धार्मिक स्कैम

पूजा, प्रसाद या आशीर्वाद के लिए कोई भी नकली पंडित बनकर आपसे मनचाहे पैसे की मांग कर सकता है। ऐसे में किसी को पैसे मत दें और किसी के दबाव में आकर कोई काम ना करें।

Credit: Istock

फर्जी गाइड्स

महाकुंभ में आपको फर्जी गाइड्स मिल सकते हैं। सस्ते दामों पर गाइड लेने से बचें और केवल लाइसेंसी गाइड की ही मदद लेने का विचार करें।

Credit: Istock

ऑटो रिक्शा स्कैम

महाकुंभ मेला के आसपास कई बार ऑटो रिक्शा वाले आपको बाहर से आया हुआ समझकर जानबूझकर लंबे रूट से ले जाते हैं। ऑटो में बैठने से पहले ही दाम तय कर लें।

Credit: Istock

कार्ड स्कैम

ATM मशीन के पास किसी भी अनजान आदमी से मदद लेने से बचें। मदद के बाहने वो आपका एटीएम पिन जानकर आपके साथ लुटपाट कर सकते हैं।

Credit: Istock

ट्रैवल एजेंसी स्कैल

महाकुंभ में ऑटो वाले, रिक्शा वाले या कोई फर्जी इंसान ज्यादा पैसे कमाने की लालच में आपको ट्रैवल एजेंसियों के पास ले जा सकते हैं। सरकार ने तमाम चीजों की व्यवस्था की हुई है ऐसे में सरकारी सेवाओं का ही लाभ लें।

Credit: Istock

बुकिंग स्कैम

ठहरने को लेकर लोग आपसे ठगी कर सकते हैं। बुकिंग स्कैम में ना फंसे और सोच-समझकर ही तय करें की महाकुंभ में आपको कहां रुकना है।

Credit: Istock

अजनबियों से बनाएं दूरी

महाकुंभ की यात्रा में कई फर्जी लोग भी शामिल हो सकते हैं। अजनबियों से कोई भी सेवा लेने से बचें और उनसे दूरी बनाए रखना ही उचित होगा।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: कुंभ मेला के दौरान अवश्य जाएं यहां, शांति के साथ मिलेगा सुकून

Find out More