घूमने के साथ ही यहां आपको मिलेगा शाही ठाठ बाट, पृथ्वीराज चौहान से जुड़ी है जगह

Prabhat Sharma

Dec 19, 2024

भारत का इतिहास

ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार भारत का प्राचीन इतिहास विश्व के समृद्ध सभ्यताओं में से एक है।

Credit: canva

भारत के राजा

राजा-महाराजाओं को उच्च गुणवत्ता, साहस, धैर्य, न्याय, और सेवाभाव ने भारत का हर काल में रोशन किया।

Credit: canva

सम्राट पृथ्वीराज चौहान

पृथ्वीराज चौहान चौहान वंश के राजा थें जिन्होंने आज के उत्तर-पश्चिमी भारत के राजस्थान के अजमेर में अपना राज्य किया था।

Credit: canva

क‍िलों का देश

आंकड़ों के अनुसार भारत के अधिकांश राज्यों में मौजूद सभी छोटे बड़े किलों को मिलाकर कुल 571 किलें मौजूद है, जिनमें से एक किला ये भी है।

Credit: canva

शानदार किला

सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने दिल्ली से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर इस आलिशान किले का निर्माण करवाया था।

Credit: canva

नीमराणा फोर्ट पैलेस

ये किला राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ में है जो कि अरावली की पहाडिय़ों पर मौजूद है जो भारत के प्रस‍ि‍द्ध क‍िलो में से एक माना जाता है।

Credit: canva

किले की विशेषता

ये किला 552 साल पुराना है ज‍िसमें 14 मंजिलों पर 81 कमरे हैं, साथ ही यहां का सुंदर व्यू आपको तरोताजा कर देगा और वीकेंड के लिए ये एक परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस।

Credit: canva

सही समय

वैसे तो यहां हर मौसम में जाया जा सकता है लेकिन सर्दियों के मौसम ये जगह और भी ज्यादा दिलकश और हसीन बन जाती है।

Credit: canva

जाने का मार्ग

नीमराणा जाने के ल‍िए सबसे सुगम मार्ग द‍िल्‍ली से एन.एच 48 हाईवे है जहां से आपको आमतौर पर लगभग 2 घंटे लगेंगे।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घूम आओ भारत के इस राज्य, बिना ट्रेन के पहुंचते हैं लाखों लोग, पर्यटकों की रहती है भीड़

ऐसी और स्टोरीज देखें