Dec 22, 2023

2024 में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो राजस्थान की ये जगहें हैं बेहद ही खास

Jayanti Jha

राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य है, जो घूमने के सबसे अच्छा माना गया है।

Credit: Social

​अद्भुत खूबसूरती​

राजस्थान का ऐसा कोई भी जिला नहीं है, जो घूमने लायक ना हो, हर जगह अद्भुत खूबसूरती देखने को मिलती है।

Credit: Social

​​बीकानेर​

बीकानेर हमेशा अपने रेगिस्तान, ऊंट-सफारी और शानदार किलों के लिए लोगों को आकर्षित करता आया है।

Credit: Social

​राजस्थान​

राजस्थान, भारत की उन जगहों में शामिल है, जहां हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

Credit: Social

​पुष्कर​

​राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर एक पवित्र शहर है। आप 2024 में पुष्कर भी घूमने जा सकते हैं।​

Credit: Social

उदयपुर को लेक सिटी के रूप में भी जाना जाता है। यहां आप लेक का मजा लेक सकते हैं।

Credit: Social

​माउंट आबू ​

माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित यह एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। घने जंगलों से घिरी यह जगह लोगों का मन मोह लेती है।

Credit: Social

​​जोधपुर​

​जोधपुर नीली इमारतों से भरा हुआ शहर है। जिसके कारण इसे 'ब्लू सिटी' के नाम से भी जाना जाता है।​

Credit: Social

​जयपुर ​

'पिंक सिटी' के नाम से मशहूर जयपुर अपने शाही किलों, महलों, प्राचीन इमारतों और आकर्षक होटलों की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशन, जहां घूमने पर आता है मोटा खर्चा

Find out More