Nov 9, 2023
BY: Medha ChawlaCredit: Canva
Credit: Canva
बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे भरे घास के मैदानों, गहरी घाटियों और सदाबहार जंगलों से घिरा गुलमर्ग एक सुंदर हिल स्टेशन है।
Credit: Canva
औली उत्तराखंड के सबसे पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक है। पर्यटक यहां स्की करने के लिए ही सबसे ज्यादा यहां आते हैं।
Credit: Canva
पहाडों की रानी नाम से मशहूर मसूरी एक सुंदर और बढ़िया हिल स्टेशन है। मसूरी समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
Credit: Canva
भारत के पूर्वी हिस्से के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में दार्जिलिंग की गिनती होती है। दार्जिलिंग बौद्ध मठों और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा हुआ है।
Credit: Canva
उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन नैनीताल की गिनती देश के बढ़िया हिल स्टेशनों में की जाती है। यहां देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट घूमने के लिए आता है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स