Dec 11, 2024

इन 8 जगहों पर घूमते हैं रोहित शर्मा, शांति के साथ करते हैं मस्ती

prabhat sharma

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फैंस के बीच खासा पॉपुलर हैं। हिटमैन इन जगहों पर घूमना काफी पसंद करते हैं।

Credit: facebook

फ्लोरिडा

रोहित शर्मा ने कई बार फ्लोरिडा में छुट्टियां मनाई हैं। बेटी समायरा और पत्नी रितिका के साथ हिटमैन को फ्लोरिडा के बीच पर एन्जॉय करते हुए देखा जा चुका है।

Credit: facebook

डिजनीलैंड

रोहित को बेटी के साथ डिजनीलैंड की यात्रा करते हुए भी देखा जा चुका है। वॉल्ट डिज्नी ने 1955 में इस पार्क को खोला था।

Credit: facebook

मालदीव

प्राइवेट बीच और शानदार रिसॉर्ट्स से घिरा मालदीव रोहित को बेहद पसंद आता है। हिटमैन परिवार के साथ यहां जाना पसंद करते हैं।

Credit: facebook

स्पेन

रोहित को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में छुट्टियां मनाते हुए देखा जा चुका है। रोहित रियल मैड्रिट के कट्टर फैन रहे हैं।

Credit: facebook

न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क सिटी की हलचल और शानदार लाइफस्टाइल पर्यटकों को खासा आकर्षित करती हैं। रोहित यहां जाना पसंद करते हैं।

Credit: facebook

लंदन

रोहित को बेटी समायरा और पत्नी रितिका के साथ लंदन की सड़कों पर एन्जॉय करते हुए देखा जा चुका है।

Credit: facebook

केन्या

रोहित शर्मा ने केन्या में भी शानदार टाइम बिताया है। केन्या वाइल्ड लाइफ के लिए काफी जाना जाता है।

Credit: facebook

गोवा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीच लाइफ एन्जॉय करने के लिए गोवा जाना भी काफी पसंद करते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: गोवा से सिर्फ 2 घंटे दूर बसा है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फेल