Oct 13, 2024

बाढ़-तूफान के बीच बसा है संजू सैमसन का छोटा गांव

prabhat sharma

संजू सैमसन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 111 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियों में हैं।

Credit: canva

तटीय गांव पुल्लुविला

केरल में तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम के पास स्थित पुल्लुविला गांव में 11 नवंबर 1994 को संजू सैमसन का जन्म हुआ था।

Credit: canva

गांव की अनोखी पहचान

संजू सैमसन का ये गांव बेहद ही पुराना और पारंपरिक है जहां मछली पकड़ने वाली नाव इस गांव की पहचान है।

Credit: canva

सुमद्र की पूजा

पुल्लुविला गांव शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से काफी ज्यादा अलग है यहां पर अभी भी मछुवारे समुद्र की पूजा करते हैं।

Credit: canva

पर्यटकों का आकर्षण

समुद्र तट के किनारे बसे पुल्लुविला गांव में आप शांति की तलाश में जा सकते हैं जहां का माहौल पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण रहा है।

Credit: canva

प्राकृतिक आपदा

समुद्र तट के किनारे बसे होने के कारण पुल्लुविला गांव को अक्सर समुद्री तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ता है।

Credit: canva

कोवलम बीच के पास है बसा​

पुल्लुविला गांव अगर आप जाना चाहते हैं तो ये जगह कोवलम बीच से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Credit: canva

कैसे पहुंचे

इस प्यारी सी जगह पहुंचने के लिए आपको बड़े ही आराम से कोवलम बीच से टैक्सी या फिर ऑटो मिल जाएंगे।

Credit: canva

इस टाइम जाना बेहतर

अक्टूबर से मार्च के बीच किसी भी महीने आप पुल्लुविला गांव जा सकते हैं क्योंकि उस टाइम यहां का मौसम सुहावना रहता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: गोवा से सिर्फ 2 घंटे दूर बसा है ये हिल स्टेशन, नहीं जाओगे तो बुढ़ापे में पछताओगे

Find out More