Oct 13, 2024
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 111 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियों में हैं।
Credit: canva
केरल में तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम के पास स्थित पुल्लुविला गांव में 11 नवंबर 1994 को संजू सैमसन का जन्म हुआ था।
Credit: canva
संजू सैमसन का ये गांव बेहद ही पुराना और पारंपरिक है जहां मछली पकड़ने वाली नाव इस गांव की पहचान है।
Credit: canva
पुल्लुविला गांव शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से काफी ज्यादा अलग है यहां पर अभी भी मछुवारे समुद्र की पूजा करते हैं।
Credit: canva
समुद्र तट के किनारे बसे पुल्लुविला गांव में आप शांति की तलाश में जा सकते हैं जहां का माहौल पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण रहा है।
Credit: canva
समुद्र तट के किनारे बसे होने के कारण पुल्लुविला गांव को अक्सर समुद्री तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ता है।
Credit: canva
पुल्लुविला गांव अगर आप जाना चाहते हैं तो ये जगह कोवलम बीच से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
Credit: canva
इस प्यारी सी जगह पहुंचने के लिए आपको बड़े ही आराम से कोवलम बीच से टैक्सी या फिर ऑटो मिल जाएंगे।
Credit: canva
अक्टूबर से मार्च के बीच किसी भी महीने आप पुल्लुविला गांव जा सकते हैं क्योंकि उस टाइम यहां का मौसम सुहावना रहता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!