​हनीमून के लिए IRCTC के इस पैकेज से घूमें बाली, हफ्तेभर के लिए देने होंगे इतने रुपए

Medha Chawla

Jun 21, 2024

​आईआरसीटीसी का हनीमून पैकेज

आईआरसीटीसी ने बाली को लेकर एक खास हनीमून पैकेज निकाला है। न्यूली मैरिड कपल्स इस पैकेज को हनीमून के लिए बुक कर सकते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Kerala Package

​हफ्तेभर का है बाली का पैकेज

बाली का ये पूरा पैकेज एक हफ्ते का है। इसकी शुरुआत 11 अगस्त को लखनऊ से होगी।

Credit: Canva

IRCTC Tamil Nadu Package

​इकोनॉमी क्लास का मिलेगा टिकट

ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आप लखनऊ से बेंगलुरु होते हुए बाली पहुंचेंगे। प्लेन का टिकट इंडिगो एयरलाइंस की इकोनॉमी क्लास का होगा।

Credit: Canva

पेट के लिए अमृत है ये देसी ड्रिंक

​पैकेज में रहने को मिलेगा 4 स्टार होटल

इस पैकेज में आपको 4 स्टार होटल दिया जाएगा। घुमाने के साथ साइट सीन एसी गाड़ी से कराया जाएगा।

Credit: Canva

​ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

मील प्लान में आपको तीनों टाइम का खाना (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर) दिया जाएगा।

Credit: Canva

​पैकेज में शामिल हैं ये चीजें

ट्रैवल इश्योरेंस के साथ ही नॉर्मल वीजा चार्ज, टूरिज्म टैक्स और जीएसटी इस पैकेज में शामिल है।

Credit: Canva

​IRCTC का टूर मैनेजर भी रहेगा साथ

बाली के इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 35 है और साथ ही आईआरसीटीसी का टूर मैनेजर भी इस पैकेज में साथ में रहेगा।

Credit: Canva

​बाली पैकेज में कितने रुपए हो सकते हैं खर्च

पैकेज को सिंगल बुक करने पर 1,14, 900 रुपए देने होंगे। वहीं शेयरिंग में दो लोगों के लिए 1,06,400 रुपए और तीन लोगों के लिए 1,05,700 रुपए खर्च करने होंगे।

Credit: Canva

पैकेज में बच्चों के लिए भी खर्च करने होंगे रुपए

5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए पैकेज की कीमत 1,00.200 रुपए और बिना बेड लेने पर 92,900 रुपए रखी गई है

Credit: Canva

​कैसे कर सकते हैं बाली पैकेज को बुक

www.irctctourism.com से आप इस पैकेज को ऑनलाइन बुक कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी के दफ्तर जाना पड़ेगा।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जुलाई में घूमने के लिए केरल की ये जगह हैं सबसे सुंदर, मानसून में मिलेंगे जन्नत जैसे नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें