Feb 06, 2025
टूरिस्ट के बीच बैंकॉक काफी ज्यादा पॉपुलर है। कम बजट में अगर आप बैंकॉक की यात्रा करना चाहते हैं तो ऐसा संभव है।
Credit: Istock
आईआरसीटीसी ने बजट को ध्यान में रखते हुए एक आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको बैंकॉक और पटाया घूमने का मौका मिल रहा है।
Credit: Istock
23 मार्च 2025 को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए आपको फ्लाइट पकड़नी होगी। 5 रात और 6 दिन का ये टूर पैकेज रहने वाला है।
Credit: Istock
बैंकॉक और पटाया के 3 स्टार होटल में चार रातों का आवास 2-2 रातों के लिए किया गया है। आपको होटल के लिए अलग से एक भी पैसा नहीं देना है।
Credit: Istock
खाने-पीने का इंतजाम भी पैकेज के खर्चे में शामिल होगा। इस यात्रा के लिए स्पेशल मील प्लान डिजाइन किया गया है। आपकी मदद के लिए टूर गाइड आपके साथ होगा।
Credit: Istock
सफारी वर्ल्ड से लेकर मरीन पार्क तक की यात्रा को इस पैकेज में शामिल किया है। इसके अलावा बैंकॉक और पटाया के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आपको घुमाया जाएगा।
Credit: Istock
अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको 62845 रुपए खर्च करने होंगे। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 54710 रुपए तय किया गया है।
Credit: Istock
इस पैकेज का कोड NJO05 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।
Credit: Istock
इस पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप 8595930998, 8595930996, 9001094705 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स