​IRCTC के इस पैकेज से GF संग घूमें शिमला-मनाली, जन्नत जैसे नजारों का होगा दीदार

Medha Chawla

Jun 20, 2024

​मनाली और शिमला है हिमाचल की फेमस जगह

हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए मनाली और शिमला सबसे फेमस जगहों में से एक है। दोनों ही हिल स्टेशंस है और दूर-दूर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Bali Package

​IRCTC का हिमाचल पैकेज

आईआरसीटीसी ने भी जून महीने में हिमाचल प्रदेश को लेकर एक खास पैकेज निकाला है, जिसमें आप मनाली और शिमला के साथ चंडीगढ़ भी घूम सकेंगे।

Credit: Canva

Yoga Day 2024 Wishes

​फ्लाइट के साथ बॉय रोड का रहेगा ट्रैवलिंग मोड

इस पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आप बेंगलरु से चंडीगढ़ पहुंचेंगे। चंडीगढ़ से आगे का सफर सड़क के रास्ते टेंपो ट्रैवलर से होगा।

Credit: Canva

क्या होता है Glycemic Index?

​पैकेज में इन जगहों पर होगी रहने की व्यवस्था

इस पैकेज में आप 6 रात होटल में ही गुजारेंगे, जिसमें मनाली में 3 रातें, शिमला में 2 रातें और चंडीगढ़ में 1 रात रहेंगे। इस पैकेज में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।

Credit: Canva

​पैकेज में सीटों की संख्या

पैकेज में आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सर्विस भी मिलेगी। साथ ही टोल, पार्किंग और जीएसटी भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है। इसके अलावा पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है।

Credit: Canva

​पैकेज के लिए कितनी रखी है IRCTC ने प्राइस

इस पैकेज को आप मात्र 60,150 रुपए में एक आदमी के लिए बुक कर सकते हैं। वहीं दो लोगों को 44,500 रुपए और तीन लोगों को 42,250 रुपए देने होंगे।

Credit: Canva

​बच्चों के लिए कितनी है पैकेज की कीमत

बच्चों को साथ ले जाने पर भी आपको पैसे देने होंगे। बच्चों के लिए इस पैकेज की कीमत 37,000 रुपए से 26,050 रुपए के बीच रखी गई है, जो उम्र और बेड लेने या नहीं लेने पर अलग-अलग है।

Credit: Canva

​इस वेबसाइट से पैकेज होगा बुक

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी के दफ्तर जाना पड़ेगा।

Credit: Canva

​पूरे एक हफ्ते का है हिमाचल का पैकेज

हिमाचल का ये पूरा पैकेज एक हफ्ते का है, जिसकी शुरुआत 24 जून को बेंगलुरु से होगी।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जुलाई में घूमने के लिए ये जगह हैं बेहद खूबसूरत, देखने को मिलेंगे स्वर्ग जैसे नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें