May 24, 2024
गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए पहाड़ किसी जन्नत से कम नहीं हैं।
Credit: Canva
हिमाचल प्रदेश को लेकर आईआरसीटीसी ने एक खास पैकेज निकाला है।
Credit: Canva
हिमाचल प्रदेश का ये पैकेज 7 रात और 8 दिन का है।
Credit: Canva
पैकेज 26 मई को अहमदाबाद से शुरू होगा।
Credit: Canva
इस पैकेज में ट्रैवलिंग मोड ट्रेन और बस का होगा। ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच की व्यवस्था है।
Credit: Canva
पैकेज में आपको मनाली, कुल्लू, कुफरी, शिमला के साथ चंडीगढ़ घुमाया जाएगा।
Credit: Canva
खाने की बात करें तो इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर होटल से दिया जाएगा।
Credit: Canva
इस पैकेज की प्राइस (थर्ड एसी और स्लीपर) अलग-अलग है।
Credit: Canva
थर्ड एसी में सिंगल बुक करने पर आपको 71,900, डबल शेयरिंग में 41,000 और ट्रिपल शेयरिंग में 32,600 रुपए देने होंगे।
Credit: Canva
थर्ड एसी में बच्चे के लिए बेड लेने पर 29,100 और बेड नहीं लेने पर 24,400 रुपए देने होंगे।
Credit: Canva
स्लीपर कोच में सिंगल बुक करने पर 68,500, डबल शेयरिंग में 37,600 और ट्रिपल शेयरिंग में 29,300 रुपए देने होंगे।
Credit: Canva
स्लीपर कोच में बच्चे के लिए बेड लेने पर 27,800 और बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 21,000 रुपए खर्च होंगे।
Credit: Canva
आप इस पैकेज को आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.com से खुद भी बुक कर सकते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स