IRCTC के इस पैकेज से जून में बनाएं कश्मीर का प्लान, दिखेंगे सुंदर-सुंदर वादियां

Medha Chawla

May 26, 2024

घूमने के लिए खास है कश्मीर

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। देश के साथ यहां विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Sri Lanka PKG

कश्मीर को लेकर आईआरसीटीसी के हैं कई पैकेज

कश्मीर को लेकर आईआरसीटीसी के भी कई सारे पैकेज हैं, जिससे आप कश्मीर की वादियों का दीदार कर सकते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Arunachal Package

कश्मीर के लिए आईआरसीटीसी का पैकेज

आईआरसीटीसी का एक ऐसा ही पैकेज है, जिसका नाम KASHMIR HEAVEN ON EARTH EX MUMBAI (WMA50A) है।

Credit: Canva

कब्ज दूर करेंगे ये फल

1 जून को मुंबई से शुरू होगा पैकेज

कश्मीर का ये पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। यात्रा 1 जून को मुंबई से शुरू होगी। मुंबई से श्रीनगर की यात्रा स्पाइसजेट की फ्लाइट से करेंगे। वापसी भी इसी फ्लाइट से होगी।

Credit: Canva

पैकेज में घूमने की ये हैं जगह

इस पैकेज में आप श्रीनगर के साथ पहलगाम, गुलमर्ग, दूधपथरी घूम सकेंगे।

Credit: Canva

इस गाड़ी से घुमाया जाएगा कश्मीर

नॉन एसी टेंपो ट्रैवलर या इसी तरह की गाड़ी से आपको कश्मीर में घुमाया जाएगा।

Credit: Canva

पैकेज में यहां गुजारेंगे रात

इस पैकेज में आप 4 रातें श्रीनगर और 1 रात पहलगाम में रहेंगे।

Credit: Canva

ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

मील प्लान में तीनों टाइम का खाना शामिल है, जिसमें 5 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 5 डिनर शामिल है। साथ ही आधे-आधे लीटर की दो पानी की बोतल रोज मिलेगी।

Credit: Canva

पैकेज में साथ रहेगा टूर गाइड

श्रीनगर से पूरे टूर पैकेज के दौरान एक टूर गाइड साथ में रहेगा।

Credit: Canva

इन जगहों का मिलेगा एंट्री टिकट

बेताब घाटी, अरु घाटी, चंदनवाड़ी, मुगल गार्डन और अवंतीपुरा खंडहर का एंट्री टिकट भी इस पैकेज में शामिल है। साथ ही डल झील/निगीन झील पर एक घंटे की शिकारा सवारी भी मिलेगी।

Credit: Canva

पैकेज की इतनी है कीमत

इस पैकेज को अकेले बुक करने के लिए 61,100 रुपए, दो लोगों के लिए 51,900 रुपए और तीन लोगों के लिए 48,500 रुपए देने होंगे।

Credit: Canva

बच्चों का इतना है किराया

बच्चे के लिए किराया 46,200 से शुरू होकर 33,100 के बीच है। किराया बच्चे की उम्र और बेड को लेकर अलग-अलग है।

Credit: Canva

ऑनलाइन और ऑफलाइन से कराएं पैकेज बुक

आप इस पैकेज की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन से कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। ऑफलाइन के लिए आईआरसीटीसी के ऑफिस जाना होगा

Credit: Canva

इन तरीखों को भी कर सकेंगे पैकेज बुक

1 जून के अलावा आप इस पैकेज को 9,15, 23 और 29 जून के लिए भी बुक करा सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जून में हनीमून के लिए ये जगह हैं सबसे बेस्ट, न्यूली मैरिड कपल्स जरूर बनाएं प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें